सिरसा के शाह सतनाम शिक्षण संस्थान ने ताइक्वांडो में जीते 7 गोल्ड सहित 12 पदक - Choptapress.com

सिरसा के शाह सतनाम शिक्षण संस्थान ने ताइक्वांडो में जीते 7 गोल्ड सहित 12 पदक

SHAH SATNAM JI SCHOOL
Spread the love

सिरसा के शाह सतनाम शिक्षण संस्थान ने ताइक्वांडो में जीते 7 गोल्ड सहित 12 पदक
 खेल हमारे जीवन का एक अह्म हिस्सा शीला पूनिया

हरियाणा के सिरसा शहर में महाराजा अग्रसैन स्कूल में आयोजित दूसरी हरियाणा स्टेट ब्वॉयज व गल्र्ज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शाह सतनाम शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड, एक रजत व 4 कांस्य सहित 12 पदकों पर कब्जा किया।

 

 

http://हरियाणा में अब युवाओं को नए वोट बनवाने पर दिए जाएंगे आकर्षक उपहार अनुराग अग्रवाल

इस संस्थान की प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में संस्थान की कुल 12 खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की थी, जिसमें से 7 खिलाडिय़ों तरंगी, अमानत, मनप्रीत कौर, श्रेया, मिनल, रहमतप्रीत व कोमलदीप कौर ने गोल्ड, एक ने रजत व 4 ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि इनमें से 7 खिलाडि़य़ों ने नेशनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जोकि जोकि संस्थान के लिए बड़े गर्व की बात है।

जिन खिलाडिय़ों ने नैशनल के लिए क्वालीफाई किया है, उनमें तरंगी, अमानत, मनप्रीत कौर, श्रेया, रहमतप्रीत, मिनल व कोमलदीप कौर शामिल हैं।

प्राचार्या शीला पूनिया ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों व उनकी कोच मोनिका सोलंकी को भी बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या शीला ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो एक खिलाड़ी का खेल के प्रति जज्बा।

प्राचार्या डा. पूनियां ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी वही है, जो खेल को खेल की भावना से खेले। शाह सतनाम शिक्षण संस्थान लगातार बेहतर व आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खिलाडिय़ों को खेलों के भी बेहतर अवसर उपलब्ध करवा रहा है.

ताकि वे खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। प्राचार्या ने इस सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत सिंह इंसां को दिया, जिनकी पावन प्रेरणा से संस्थान लगातार शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी लगातार अपना परचम लहरा रहा है।

 

 

 

 

 

 

पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी यादव को मिली राहत

 

 

 

हरियाणा में अब युवाओं को नए वोट बनवाने पर दिए जाएंगे आकर्षक उपहार अनुराग अग्रवाल

 

 

 

 

राजकीय वेटनरी पॉलीक्लिनिक में भैंस के पेट से लोहे की कील निकालकर बचाई जान

 

 

 

 

 

पानी पीते समय क्या आप भी रखते है ये सावधानी, जाने क्या कहते है एक्सपर्ट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *