हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स में मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, सीएम ने ये भी की बड़ी घोषणा
3 हजार करोड़ से होंगे विकास कार्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स में 15 प्रतिशत की छूट करने की घोषणा की है। पत्रकारों से चंडीगढ़ में बातचीत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बताया कि फ्लैट्स को अलॉट करने के लिए कई पॉलिसी तैयार हो चुकी हैं।
जिनकी आय 1 लाख 80000 से कम है उन्हें फ्लैट्स दिए जाएंगे। प्रॉपर्टी टैक्स पर पेनल्टी को माफ करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।
किसानों के बढ़ाए अधिकार
सीएम ने कहा कि यदि किसी किसान के खेत से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो जाती है तो वह थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेगा। डीजीपी शत्रुजीत कपूर की ओर से भी प्रदेश के सभी एडीजीपी, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा रेंज अधिकारियों को इसको लेकर ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
3 हजार करोड़ से करवाए जाएंगे विकास कार्य
प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने बताया कि नियमित कॉलोनी के विकास के लिए 3 हजार करोड़ रुपये रखे हुए हैं। 193 अर्बन लोकल बॉडी नियमित की जाएगी। सीएम ने ये भी कहा कि आज 193 अर्बन लोकल बॉडी की कॉलोनी नियमित हो चुकी हैं।
http://कॉलोनियां को वैध करने की मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की घोषणा
वहीं 110 टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कॉलोनियां नियमित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग को शामिल किया गया है। 2014 से 2022 तक 685 कॉलोनी को नियमित किया जा चुका है।
कॉलोनियां को वैध करने की मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की घोषणा
हरियाणा में आप ने प्रभारी नियुक्त किए
चुनाव करवाने की मांग को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन
अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करें बजरंग गर्ग
हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला
हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला
राजस्थान सहित इन राज्यों में होंगे चुनाव
सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की स्मृति में कल जारी किया जाएगा डाक टिकट जारी