जातिगत गणना की न तो जरूरत है और न ही मांग - Choptapress.com

जातिगत गणना की न तो जरूरत है और न ही मांग

CM HARYANA
Spread the love

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा प्रदेश में जातिगत गणना की न तो जरूरत है और न ही मांग

यह कांग्रेस की राजनीति

 

Haryana के CM मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं है, न ही कोई मांग है। यहां हम पहले से ही गरीबों को चिहिंत करके उनके हित के लिए कार्य कर रहे हैं।

 

सीएम ने ये भी कहा कि हम जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रहे हैं। ये कांग्रेस की राजनीति है। एशियाई खेलों में 100 से अधिक पदक जीतने पर सीएम ने कहा कि अभी और मेडल आएंगे।

 

प्रदेश के सीएम ने रविवार को करनाल में पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान कही।

 

 

इस दौरान कांग्रेस के हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के एलान के सवाल पर CM ने कहा कि उनकी कभी लिस्ट आती है, कभी लिस्ट फट जाती है।

 

कई फार्मूले उन्होंने लगाए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वह जैसे-तैसे प्रदेशाध्यक्ष बना पाए हैं, इसमें भी चार अन्य पीछे लगाने पड़े हैं, जिलों में क्या होगा।

 

 

यह तो समय ही बताएगा। हमें अपने संगठन पर गर्व है। उन्होंने SYL के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है.

 

कि हरियाणा के लिए SYL नहर बननी है। अब तो सिर्फ इसका अनुपालन का विषय है। नहर कैसी बननी है.

 

सब प्रदेश सरकारें मिलकर करेंगी या फिर केंद्र सरकार अपने हाथ में लेगी। यह फैसला केंद्र सरकार व पंजाब सरकार को चार माह के अंदर तय करना है। हरियाणा सरकार को करने के लिए इसमें कुछ खास नहीं है।

 

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कैसे मिलेगा आपके बच्चे को एडमिशन

 

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कैसे मिलेगा आपके बच्चे को एडमिशन

 

http://राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कैसे मिलेगा आपके बच्चे को एडमिशन

भारत और चीन सीमा गतिरोध के बीच बड़ा फैसला लिया सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *