लायंस क्लब उमंग करेगा घावों पर मुफ्त पट्टी, उमंग द्वारा शुरू की गई नियमित मुफ्त पट्टी सेवा
जरूरतमंद मरीजों को घाव पर नि:शुल्क पट्टी की जाएगी
हरियाणा के सिरसा में लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा जरूरतमंद चोटग्रस्त मरीजों हेतु निरंतर नि:शुल्क पट्टी सेवा प्रकल्प प्रारंभ किया गया है। क्लब के सहसचिव एवं परियोजना अध्यक्ष सतपाल जोत ने बताया कि यह प्रकल्प सिरसा के लाल बत्ती चौक पर टाउन पार्क के बाहर, सालासर धाम मंदिर के नजदीक नियमित रूप से चलाया जाएगा।
प्रतिदिन चलाया जाएगा अभियान
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांय 4 बजे से 5 बजे तक जरूरतमंद मरीजों को घाव पर नि:शुल्क पट्टी की जाएगी।
परियोजना का शुभारंभ अध्यक्ष प्रदीप मक्कड़ की अध्यक्षता में लायंस क्लब के पीआरओ प्रमुख एमजेएफ लायन बलविंदर सिंह औलख तथा जोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला की उपस्थिति में संस्थापक अध्यक्ष लायन रवि अरोड़ा एवं सभी क्लब सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा पाठ उच्चारण के साथ किया गया। पहले दिन सात मरीजों के घावों पर पट्टी की गई।
http://लॉटरी कूपन बेचने पर मामला दर्ज
इस अवसर लायंस क्लब एमजेएफ लायन बलविंदर सिंह औलख, जोन चेयरमैन लायन राजेश नरूला, लायंस क्लब उमंग के संस्थापक अध्यक्ष लायन रवि अरोड़ा, लायन प्रदीप मक्कड़ एडवोकेट, लायन डा. संदीप मेहता, लायन राकेश कटारिया, लायन राकेश मेहता, लायन सतपाल जोत, लायन डा. आर के वर्मा, लायन विनोद सोनी, लायन अंकित अरोड़ा, जितेंद्र स्वामी, सुभाष सार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लॉटरी कूपन बेचने पर मामला दर्ज
हरियाणा में भी धर्माधीश महंत प्रवीण राजनीति में आजमाएंगे हाथ
बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान को जान का खतरा
विश्व कप 2023 में भारत की जीत के साथ अच्छी शुरूआत
जानिए लौंग के क्या क्या हैं फायदें
चलेगी खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन