सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए लगाया जाएगा भंडारा - Choptapress.com

सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए लगाया जाएगा भंडारा

PENTALISA DHARMSHALA
Spread the love

सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा द्वारा लगाया जाएगा भंडारा

15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लगाया जाएगा भंडारा

श्रीबालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा की ओर से पैंतालीसा धर्मशाला दो जांटी बाला जी धाम फतेहपुर में 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 40 वां भंडारा लगाया जाएगा।

 

समिति के प्रधान सुभाष बैनीवाल व सदस्य राजू डूडी ने बताया कि सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भंडारे के साथ रहने ठहरने की सभी व्यवस्था की गई हैं। इसी के साथ यहां पर प्राथमिक उपचार का भी विशेष प्रबंध किया जाता है।

अनेक प्रदेशों के पहुंचते हैं यात्री

पैंतालीसा धर्मशाला ने अपनी अलग से पहचान बनाई हुई है। यहां पर सालासर जाने वाले भक्तयहां पर ठहराव करते हैं। इसी के साथ अनेक प्रदेशों के यात्री यहां से गुजरते समय रूकते हैं।

 

 

 

बता दें कि श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा द्वारा पैंतालीसा धर्मशाला दो जांटी बाला जी धाम फतेहपुर में वर्ष 2000 से भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।

 

लायंस क्लब उमंग करेगा घावों पर मुफ्त पट्टी

 

लॉटरी कूपन बेचने पर मामला दर्ज

 

 

हरियाणा में भी धर्माधीश महंत प्रवीण राजनीति में आजमाएंगे हाथ

 

 

बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान को जान का खतरा

 

 

विश्व कप 2023 में भारत की जीत के साथ अच्छी शुरूआत

 

 

जानिए लौंग के क्या क्या हैं फायदें

 

चलेगी खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन

 

खेती में सफलता के मूल मंत्र जो आपको दिलाएंगे बड़ा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *