स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री करवाने के लिए अब ये करना होगा, डाकघर में जाने से पहले ये रखना होगा ध्यान
मंगलवार से स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री करवाने वालों को ये झेलनी पड़ी परेशानी
अगर आप डाकघर में रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट करवाने जा रहे हैं। तो आपको यह ध्यान रखना होगा। डाक विभाग ने मोबाइल फोन या संबंधित विभाग या व्यक्ति का फोन नंबर जरूरी कर दिया है।
यानि आपको जिस पत्ते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री भेजनी है, उस व्यक्तिया संबंधित विभाग के अधिकारी का फोन नंबर लिखा होना जरूरी होगी।इसी के साथ भेजने वाले का नंबर भी जरूरी होगा।
डाकविभाग ने मंगलवार से इस नियम में बदलाव कर दिया। इससे मंगलवार को डाकघर में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री करवाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी।
सुरेश कुमार ने बताया कि नाथूसरी चौपटा के डाकघर में जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगने के लिए रजिस्ट्री करवाने के लिए गया । इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी का मोबाइल नंबर भी रजिस्ट्री के लिए मांगा गया।
इससे जगह जगह फोन करके संबंधित अधिकारी का नंबर लेना पड़ा। इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
हम क्या करें
डाक विभाग ने मोबाइल फोन या संबंधित विभाग या व्यक्ति का फोन नंबर जरूरी कर दिया है। इसके लिए जिस पत्ते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री भेजनी है, उस व्यक्तिया संबंधित विभाग के अधिकारी या कर्मचारी का फोन नंबर लिखा होना जरूरी कर दिया है।
धर्मपाल सिंह, डाकपाल, डाकघर नाथूसरी चौपटा