मानसून की बारिश : मानसून की कई राज्यों में झमाझम बारिश को लेकर जारी कर दिया गया अलर्ट
मानसून की लगातार देश में कहीं न कहीं पर बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने 24 घंटे में कई राज्यों में तेज बारिश होगी। जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। इन राज्यों में बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड व तमिलनाडु शामिल है।
यहां पर हलकी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों ने कई राज्यों में हल्की बारिश भी बताई है। जिसके तहत हल्की बारिश हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की उम्मीद है।
यहां रहेगा मौसम साफ
इसी के साथ साथ कई राज्यों बारिश नहीं होने की उम्मीद है। यहां पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इनमें कुछ हिस्से कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हैं।
हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम में बदलाव
हरियाणा राज्य के उत्तरी जिलों में मानसून की सक्रियता रविवार तक बने रहने की संभावना है जिससे कई जिलों में तेज हवाएं चलने साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है परंतु पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में इस दौरान बादलवाई तथा कहीं कहीं छिटपुट हल्की बरसात की ही संभावना है।