करवा चौथ पर करें ये उपाय - Choptapress.com

करवा चौथ पर करें ये उपाय

karwa chauth
Spread the love

करवा चौथ पर करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में बना रहेगा प्रेम, पति की उम्र होगी दोगुनी

 

करवा चौथ

 

करवा चौथ हिंदू धर्म में एक बेहद ही महत्वपूर्ण त्योहार है। शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत स्पेशल होता है। इसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

 

प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इसके लिये सुहागिन महिलाएं भगवान शंकर, गणेश और मां पार्वती की पूजा-आराधना करती हैं तथा शाम में चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करती हैं।

 

इस दिन महिलाएं चांद निकलने का बेसब्री से करती हैं इंतजार

 

मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की उम्र लंबी होती है। घर में सुख-समृद्धि आती है. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनी रहती है. पति-पत्नी का रिश्ता वर्षों मजबूत बना रहता है. यदि आप करवा चौथ का व्रत करती हैं तो उस दिन कुछ उपाय करने से सुखमय वैवाहिक जीवन पाना आसान हो सकता है।

 

करवा चौथ के दिन अपनी शादीशुदा जिंदगी में आई किसी भी समस्या को दूर करने के लिए गाय को 5 केले, बेसन के 5 लड्डू और 5 पेड़े खिलाएं। अपनी समस्या को दूर करने के लिए गाय की पीठ सहलाएं और प्रार्थना करें । इससे आपके वैवाहिक जीवन में मौजूद कोई भी परेशानी कम हो जाएगी एवं आपसी प्रेम और विश्वास भी बढ़ेगा.

आपसी प्रेम और विश्वास को बढ़ाने या बरकरार रखने के लिए एक रेशमी कपड़े में पचास ग्राम पीली सरसों और 2 गोमती चक्र डालें।

इसमें एक छोटे से सफेद कागज पर अपने पति का नाम लिख दें तथा दूसरे कागज पर अपना लिखें। कपड़े में ये कागज को भी रखकर अच्छी तरह से बांध दें। इसे वहां रख दें, जहां किसी की भी नजर पूरे साल ना पड़े. इस पोटली को अगले साल करवा चौथ पर ही खोलें। ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन मजबूत होगा. विश्वास बढ़ेगा एवं आपसी प्रेम बढ़ेगा।

वैवाहिक जीवन आते है उतार-चढ़ाव

रिश्ते में विश्वास की कमी, गलतफहमी, लड़ाई-झगड़े के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है। ऐसे में आप नहीं चाहती हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई समस्या खड़ी हो, आपसी प्रेम कम हो या कोई मनमुटाव हो तो आप करवा चौथ के दिन कुछ उपाय करके इनसे बच सकती हैं।

रिश्ता खुशहाल बना रहे इसके लिए आप बरगद के पेड़ के पत्ता लें. इस पर लाल रंग से कुछ ऐसी बात या गुण लिखें, जो चाहती हैं कि आपके पति के अंदर भी हो. इस पत्ते को मोड़कर अपने सिर से सात बार घुमाएं और शाम में नदीं में डाल दें । इसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही आपके पति में नजर आएगा।

इस दिन करें गणेश भगवान की पूजा

सिद्धिविनायक के मंत्र जाप करें व भगवान श्री गणेश की पूजा करने से आपकी जिंदगी में खुशियां भर जाएंगी। शादीशुदा जीवन मजबूत बना रहेगा तथा साथ ही गणेश जी को गुड़ चढ़ाने से रिश्ते में मिठास घुल जाएगा एवं कड़वाहट दूर होगी।

इनका करें दान

करवा चौथ के दिन चने की दाल, केसर, सिंदूर आदि का दान करती हैं तो इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है. जिंदगी में सुख-समृद्धि आती है.

मां पार्वती को चढ़ायें सोलह श्रृंगार का सामान

करवा चौथ के दिन पूजा के दौरान मां पार्वती को सोलह श्रृंगार के सामान चढ़ाने से दाम्पत्य जीवन खुशियों से भर उठेगा. हरे रंग की एक चूड़ी भी जरूर पहनना चाहिए.

 

 

चंद्रग्रहण पर बंद रहेंगे खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी के मंदिर पट

सीडीएलयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के विद्यार्थीयो ने की इंडस्ट्रियल विजिट

http://जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक

जूनियर भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक

भगवान श्री वाल्मीकि जयंती निकाली विशाल शोभायात्राएं

5 thoughts on “करवा चौथ पर करें ये उपाय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *