सराफा व्यवसायी से दो करोड़ 47 लाख रुपये बिटकॉइन से कमाई का झांसा देकर 9 लोगों ने की धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
bitcoin से कमाई का झांसा देकर सराफा व्यवसायी को पहले झांसा दिया। इसके बाद 9 लोगों ने सराफा व्यवसायी से दो करोड़ 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली।
घटना हरियाणा के अंबाला की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीपक के रिश्तेदार दुर्गा नगर निवासी राजेश ने बताया कि दुबई में जाकर इमिग्रेशन का काम करते हैं। इस दौरान यहां पर पुराने दोस्त राहुल और विशाल भी रहते हैं।
दोस्त विवेक गहलोत ने उनसे बहुत पहले मिलाया था। राजेश, विवेक गहलोत, विशाल व राहुल पहले भी कई साल कार्य कर चुके हैं। शिकायतकर्ता राजेश की झांसे में आ गये। इस दौरान दुबई जाने को राजी हो गया। 8 जून 2022 को वह इमिग्रेशन के सिलसिले से दुबई टुरिस्ट वीजा पर गये।
दोनों आरोपियों ने कहा कि हमारे साथ काम करना है तो 25 लोगों को दुबई टूरिस्ट वीजा पर बुलाकर यूरोप या वो जिस देश में जाना चाहता है, वहां पर आसानी से भेज सकते हैं।
इसके लिए 15 से 20 लाख रुपये का खर्च होगी। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को यूएस डॉलर की खरीद फरोख्त के कार्य करने की बात कही।
ये भी कहा कि दिल्ली में उनके दोस्त व रिश्तेदार यूएस डॉलर का काम देखते हैं। विशाल और राहुल ने बताया कि आपका साले राजेश काम के बारे में सब जानते है। यह खेल bitcoinअकाउंट से चलता है।
बताया गया कि सभी काम दिल्ली में बैठे लोग करेंगे आपके तो सिर्फ रुपये देता है। जितने डॉलर बनेंगे उसका भुगतान प्रति डॉलर 3 रुपये के फायदे के साथ मिल जाएगा। यह एक नंबर का काम है।
वहां पर राजेश वर्मा ने शिकायतकर्ता की बात विवेक गहलोत से भी करवाई और इस काम को करने के लिए पैसा निवेश करने के लिए कहा ।
उन्होंने बताया कि आरोपी झूठा लालच देकर उससे यूएस डॉलर के काम में लाखों रुपये निवेश कराते रहे। इसके बाद मामला खुला तो रुपये देने की धमकी देने लगे। इस पूरे मामले की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।