घग्घर नदी सहित तीन नदियों में पानी खतरे के निशान से हुआ ऊपर, पंचकूला में घग्घर विकराल होती जा रही, 163 गांवों को अलर्ट रहने के आदेश
मानसून की जमकर बारिश हो रही है। इससे कई प्रदेशों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। इसी के साथ साथ पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से घग्घर नदी सहित तीन नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।
आपको बता दें कि यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज का जलस्तर 2 लाख 3 हजार क्यूसेक के पार पहुंच गया है। ऐसे में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के मध्यनजर 163 गांवों को अलर्ट रहने के आदेश हैं।
बता दें कि पंचकूला में घग्घर विकराल होती जा रही है। घग्गर नदी के पार के सेक्टरों के पास से होकर बहने वाली घग्गर नदी का पानी सडक़ों पर पहुंच गया है।
पंचकूला के सेक्टर 24, 25, 26, 27 और 28 के पास घग्गर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। वहीं सेक्टर 25 और 26 में हर्बल पार्क पूरी तरह घग्गर नदी में डूब चुका है। घग्गर नदी किनारे बने हुए कई फुट ऊंचे व्यूप्वाइंट डूबने के कगार पर पहुंच चुके हैं।
सोमनदी का भी बढ़ा जलस्तर
मानसून की बारिश से सोम नदी का जलस्तर 14,200 क्यूसेक के पार हो गया है। कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होने और सरस्वती नदी के तटबंध टूटने से 30 गांवों की 10 हजार एकड़ से ज्यादा फसल डूब गई है। पंचकूला के कौशल्या डैम में भी रविवार देर रात्रि करीब 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
आज भी रेड अलर्ट
बता दे कि प्रदेश में पिछले 72 घंटे से लगातार बरसात हो रही है और प्रदेश के आज भी 16 जिलों के लिए भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिछले साढ़े 9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बरसात हुई, जो सामान्य से 764 अधिक है।
Bollywood :- की हॉट हॉट गर्ल DISHA PATNI