बाढ़ के हालत बनने से हरियाणा का दूसरे राज्यों से संपर्क टूट गया है
हरियाणा में 7 नेशनल हाईवे सहित 600 गांव पानी में डूबे, उफान पर हो रही घग्घर
हरियाणा प्रदेश में कई स्थानों पर मानसून की बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। लगातार बारिश से तबाही मचाने लगी है। जीटी बेल्ट पर शहरों के साथ यहां के 600 गांव बारिश के पानी में डूबे हैं।
यह भी बता दें कि अंबाला 40 प्रतिशत तक डूब चुका है। इसी के साथ साथ प्रदेश के 7 नेशनल हाईवे पानी में डूब चुके हैं।
टूटा संपर्क
बाढ़ के हालत बनने से हरियाणा का दूसरे राज्यों से संपर्क टूट गया है। इससे दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। प्रदेश के यात्रियों के लिए सफर नहीं करने का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश होने के कारण इन प्रदेशों से गुजरने वाली घग्गर नदी उफान पर है। घग्गर में बढ़ते जल स्तर को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है।
आपको यह भी बता दें कि घग्गर में इस समय 48710 क्यूसिक पानी है। जो गुहला चीका में दर्ज किया गया है। पंजाब के खनौरी हेड पर 7400 क्यूसिक, चांदपुरा हैड पर 2650 क्यूसिक पानी है। सिरसा में ओटू हैड पर अभी तक 1800 क्यूसिक पानी है।