डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 7 वीं पैरोल, 30 दिन की मिली पैरोल
राम रहीम का 15 अगस्त को जन्म दिन है
हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 7वीं बार पैरोल मिल गई है। राम रहीम को सिरसा डेरा सच्चा सौदा में जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें 30 दिन की पैरोल मिली है।
इस पर डेरा प्रमुख उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेगा। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय में रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आएगा। बता दें कि डेरा प्रमुख को फरवरी 2022 में पैरोल मिली थी।
आपको बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह का 15 अगस्त को जन्म दिन है, इसलिए जेल से बाहर अपना जन्म दिन प्रेमियों के साथ मना सकेंगे। राम रहीम को इसी वर्ष जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि डेरा प्रमुख की बुधवार रात्रि को एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें राम रहीम बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भगवान से दुआ मांग रहा है और डेरा प्रेमियों से राहत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है।
हालांकि, यह वीडियो डेरा प्रमुख का पीछे मिली पैरोल की है। बता दें कि तब असम में बाढ़ आई हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद डेरा प्रेमियों के प्रबंधन के पास फोन आने शुरू हो गये।
जांबाज सेवादारों का बाढ़ से घिरे गांवों में राहत पहुंचाने का कार्य जारी
डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जांबाज सेवादारों का बाढ़ से घिरे गांवों में राहत पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। जिले में घग्गर बाढ़ से बनी विकट परिस्थितियों ने नदी के साथ लगते दो दर्जन से अधिक गांवों में हालात काफी खराब है।
गांवों में पशुओं के हरे चारे की समस्या पैदा होने लगी है। फोर्स के जवान दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों में हरा चारा अलग-अलग गांवों में भेजा, ताकि बेजुबान पशुओं को खाने-पीने की कोई परेशानी न आए।
लंगर की भी व्यवस्था
सौदा के सेवादारों की सेवा भावना की मुक्त कंठ से सराहना भी। इसके अलावा सभी गांवों में सेवादारों की ओर से 2500 से अधिक लंगर-भोजन के पैकेट बांटे गए।
जबकि पीने के पानी के लिए हजारों पानी की बोतल भी दी गई। वहीं लंगर-भोजन के लिए शाह मस्ताना जी धाम में सैंकड़ों सेवादार बहने लंगर बनाने की सेवा में जुटी हुई है तथा लंगर तैयार करने के बाद उन्हें पैकिंग भी किया जा रहा है।
HARYANA : पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा पर रेप करने का लगा था आरोप, आज कोर्ट सुना सकती है फैसला