हरियाणा के सीडीएलयू ने विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित, सीडीएलयू की सुबह व सायं के सत्र में आयोजित होगी परीक्षा
हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए विभिन्न विभागों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सुबह तथा दोपहर के सत्र में आयोजित होगी।
इन विषयों की होगी परीक्षा
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश कुमार गहलावत ने बताया कि एमबीए, एमकॉम, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी एनर्जी एंड एनवायरमेंट साइंस, एमएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी जूलॉजी तथा एमएससी बॉटनी की प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसी दिन मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फोमेंशन साइंस तथा एलएलएम की प्रवेश परीक्षा भी होगी।
उन्होने बताया कि 23 जुलाई को एमपीएड, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फोमेसन सांइस, एमए एजुकेशन, एम ए हिन्दी, एमए पंजाबी सहित एमएससी गणित, एमएससी रसायन विज्ञान तथा एमएससी भौतिकी विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि एमएससी ज्योग्राफी की प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई को होगी। एमए संस्कृत, एमए जर्नाल्जिम एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन तथा एमए अंग्रेजी की प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अभियार्थी परीक्षा की तिथि, स्थान तथा समय को नोट करते हुए परीक्षा से 15 मिनट्स पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा में सफल अभियर्थियों की पहली काउंसलिंग 27 जुलाई को होगी। इसमें सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 29 जुलाई, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। दूसरी काउंसलिंग 01 अगस्त को होगी और सफल विद्यार्थी 03 अगस्त, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।
प्रोफेसर गहलावत ने बताया की 04 अगस्त को तृतीय काउंसलिंग होगी और सफल विद्यार्थी सात अगस्त, सायं 5 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे।
08 अगस्त, सायं 5 बजे को सभी विभागों को अपने खाली सीटों का विवरण देना होगा और यह वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 09 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग होगी और इस में भाग लेने वाले सफल विद्यार्थी 10 अगस्त, सायं 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।
प्रोफेसर गहलावत ने बताया कि 01 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। प्रो. गहलावत ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति होने की वजह से यदि कोई अभियार्थी प्रवेश परीक्षा से वंचित रह जाता है तो उसे निर्धारित मानकों की अनुपालना करते हुए अवसर प्रदान किया जाएगा
KHATU SHYAM : सीकर जिले में रिंगस कस्बे से 18 किलोमीटर की दूरी पर श्री खाटू श्यामजी का मन्दिर