सीमा हैदर के बाद अब प्रेमी नसरुल्लाह से विवाह करने के लिए अंजू ने लिया पाकिस्तान जाने का वीजा, फेसबुक पर हुई थी नसरुल्लाह से दोस्ती, पति ने बच्चों से कहा सहेली से मिलने गई आपकी मां
सीमा हैदर के बाद अब इसी तरह का एक और मामला आ गया है। आपको बता दें कि सीमा हैदर काफी चर्चा में हैं। अब नया जो मामला सामने आया है वह इंडिया की अंजू अपने लव के लिए पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में पहुंच गई है।
आपको बता दें कि यहां की टेरा एलिगेंसी सोसायटी की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी नसरूल्लाह से विवाह करने के लिए पाकिस्तान चली गई है।
बच्चों को पता नहीं है कहां है मां
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत में अपने प्यार के लिए आ गई। इसके बाद सचिन से शादी कर ली। अब अंजू ने वीजा में भी पाकिस्तान जाने का कारण शादी करना बताया है।
यही नहीं अंजु ने होटल का मैनेजर बताया था।
यह भी बताया जा रहा है कि अंजू और नसरुल्लाह की करीब चार वर्ष पूर्व फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। अंजू के बच्चों को अभी नहीं पता कि उनकी मां कहां है।
शादी करने के लिए पहुंची पाकिस्तान
बताया जा रहा है कि वीजा में अंजू ने होटल मैनेजर का अपना कार्य बताया है। वीजा में पाकिस्तान जाने का उद्देश्य शादी करना बताया गया है।
यह भी बता दें कि अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने बीबीसी उर्दू से की गई बातचीत में बताया कि दोनों शादी करना चाहते है। आने वाले दो से तीन दिन में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे। बताया जा रहा है 10 से 12 दिन के बाद वह इंडिया वापस चली आएगी और फिर शादी के लिए फिर से पाकिस्तार जाएगी।
पति ने बच्चों को सहेली से मिलने गई
अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के गांव खरपुरा के रहने वाले है और अंजू ग्वालियर मध्य प्रदेश की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि अंजू के पति अरविंद ने बच्चों को कुछ ज्यादा नहीं बताया है। बच्चों बताया गया है कि उसकी मां अपनी सहेली से मिलने गई और 3-4 दिन में वापस आ जाएगी।
अरविंद के मुताबिक अंजू यहां से जयपुर जाने के लिए घर से कहकर गई। अंजू ने कॉल कर रविवार को बताया कि वह पाकिस्तान में है। इसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है।
2007 में रचाई थी शादी
अरविंद यूपी के बलिया के गांव खरपुरा के रहने वाले है और अंजू ग्वालियर की रहने वाली है। इन दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद और अंजू मूलत: क्रिश्चियन है।
अरविंद पहले भिवाड़ी के यूआइटी सेक्टर 7 में रहते थे। वर्तमान में टेरा एलिगेंसी सोसयटी के एच टावर में फ्लैट नंबर-704 में किराए पर रहते है। अंजू ने इसी एड्रेस से 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। बताया जा रहा है कि अंजू खुशखेड़ा की एक टू व्हीलर कंपनी में काम करती है। पति इंडो कंपनी में कार्यरत है।
फ्लैट पहुंची जांच एजेंसियां
भिवाड़ी पुलिस अरविंद के फ्लैट पर रविवार को पहुंच गई थी। सीआईडी व आईबी के अधिकारी भी जांच के लिए अरविंद के फ्लैट पर पहुंचे गये। इसी के साथ आम लोगों व मीडिया को जांच एजेंसियों ने वहां से दूर कर दिया है और सारे केस की जांच की जा रही है।
पति ने नहीं दी लिखित शिकायत
एसपी विकास शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को ही यह मामला जानकारी में आया है। इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही इसमें आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। महिला के पति या अन्य किसी की तरफ से पुलिस को कोई लिखित में शिकायत नहीं दी गई है।
HARYANA : गर्मी के मौसम में बच्चों को अब ठंडा पानी पीने को मिलेगा डीईओ आत्मप्रकाश