डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा ने गांव दड़बा कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में किया निरीक्षण
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिए दिए टिप्स
हरियाणा के सिरसा जिले मेंं गांव दड़बा कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा व खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने निरीक्षण किया।
उन्होंने स्कूल में बन रही साइंस लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल इंचार्ज को बन रही लैब का बेहतर तरीके से निर्माण करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में किसी भी प्रकार की कोई खामियां नहीं होनी चाहिए।
बच्चों से पूछे सवाल
स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने स्कूल में विद्यार्थियों से सवाल भी पूछे। स्कूल के अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी को लेकर स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है।
जांची व्यवस्था
जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा व खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने स्कूल में व्यवस्था भी जांची। उन्होंने स्कूल इंचार्ज महेश कुमार से स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली।
इसी के साथ हाजिरी रजिस्टर व अध्यापकों की डायरी में जांची गई।
RAJSTHAN : BHADRA में रेलवे स्टेशन के समीप खुला है अब ये नया होटल KING SPICE