सूआ घोपकर निजी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र की कर दी हत्या, दो दिन पहले हुई थी कहासुनी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
दो दिन पहले दो दिन पहले 11वीं कक्षा के छात्र की किशोरों और युवाओं से कहासुनी हो गई। इसी को लेकर निजी स्कूल में पढऩे वाले 11वीं कक्षा के छात्र कर हत्या कर दी गई।
इसके बाद किशोर व युवक मौके से फरार हो गये। घटना हरियाणा में गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी की है। शहर थाना गोहाना की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आपस में हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि छात्रों में पुरानी कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ। इसी को लेकर वीरवार रात्रि को दस बजे एक पक्ष के कुछ किशोरों और युवाओं ने छात्र की सूआ घोपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वाल्मीकि बस्ती के विवेक के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि वाल्मीकि बस्ती की रचना के दो बेटे कुणाल और विवेक थे। रचना के पति की करीब 9 वर्ष पहले मौत चुकी है। रचना पब्लिक हेल्थ विभाग में चंडीगढ़ में जॉब करती है। उसका छोटा बेटा विवेक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के अंदर पढ़ाई करता है।
बताया जा रहा है कि विवेक पुरानी सब्जी मंडी की तरफ गया था। यहां पर उसकी फिर से कहासुनी हुई। इसके बाद तीन-चार किशोर और युवकों ने हमला कर दिया।
उन्होंने बर्फ फोडऩे वाला सूआ लेकर उसे कई बार घोंप दिया। इससे विवेक की मौत हो गई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और विवेक की मौत हो गई।