HARYANA : हिसार के होटल में पुलिस को देखकर मच गई भगदड़ - Choptapress.com

HARYANA :  हिसार के होटल में पुलिस को देखकर मच गई भगदड़

# HOTEL RAID
Spread the love

 हिसार के होटल में पुलिस को देखकर मच गई भगदड़, होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज, होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस को देख कर होटल से भागा एक लडक़ा

हरियाणा के हिसार में आर्टिस्टिक होटल में पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई। दरअसल पुलिस को होटल के अंदर जिस्म फिरोशी का धंधा चलाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने रेड की। इस दौरान पुलिस ने मामले में मैनेजर, संचालक व पार्टनर पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार इस होटल में जिस्म फिरोशी का धंधा करवाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस टीम के एक सदस्य को एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।

उस एक हजार देकर भेजा गया। वहां बोगस ग्राहक ने काउंटर पर बैठे मैनेजर गुरमीत से बातचीत करते हुए लडक़ी का प्रबंध करने के लिए कहा गया। इसके बाद होटल मैनेजर ने एक हजार रुपये ले लिए और लडक़ी का प्रबंध करा दिया।

बोगस ग्राहक ने कर दिया इशारा

लडक़ी का प्रबंध करते ही बोगस ग्राहक ने पुलिस को इशारा कर दिया। इशारा पाकर पुलिस होटल में पहुंची तो एक लडक़ा पुलिस को देख कर होटल से भाग गया। पुलिस ने बताया कि होटल में अंदर जाकर देखा तो बोगस ग्राहक एक महिला के साथ होटल में बने कैबिन में खड़ा मिला। जबकि दूसरे कैबिन में एक महिला किसी ग्राहक के साथ बैठी मिली।

पुलिस ने शुरू की पूछताछ

पुलिस ने महिलाएं मिलने पर काउंटर पर बैठे मैनेजर को पुलिस ने पकड़ कर उससे पूछताछ की गई। इस दौरारन उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पीरावाली का गुरमीत बताया।

गुरमीत ने भागने वाले का नाम विष्णु बताया तथा मैनेजर गुरमीत की तलाशी ली तो कुल 1200 रुपए मिले। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले को लेकर डीएसपी शंकर ने बताया कि हमें सूचना मिली कि देवी भवन रोड पर आर्टिस्टिक होटल व पार्टी हॉल का संचालक विजय, उसका पार्टनर विष्णु तथा मैनेजर गुरमीत होटल चलाते है। यह सभी बाहर से लड़कियां मंगवाकर उनसे देह व्यापार करवाते हैं।

 

Earthquake: इंडिया के अंडमान और निकोबार में भूकंप के लगे झटके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *