संदेह के आधार पर पकड़े युवक की मौत
पुलिस टीम पर मारपीट करने के लगाए आरोप
सिरसा में संदेह के आधार पर पकड़े गये युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद युवक की मौत हो गई। एएनसी की ओर से पूछताछ के लिए राउंड अप किए गये युवक की तबीयत बिगड़ गई।
इइसके बाद उसे पुलिस टीम ने इलाज के लिए प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। इसके बाद युवक की मौत हो गई।
परिजनों ने लगाए आरोप
युवक के परिजनों ने एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी सहित उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेवजह युवक को घर से उठाकर ले जाने व हिरासत में प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
इससे युवक की मौत होने की बात कही। हालांकि पुलिस ने युवक की नशे की ओवरडोज से हार्ट अटैक के कारण मौत होने की बात कही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार देसू मलकाना गांव निवासी नछत्तर सिंह ने आरोप लगाया कि गत रात्रि एंटी नारकोटिक्स टीम टीम उसके भाई गुरदीप सिंह को घर से जबरदस्ती उठाकर ले गई।
इसके बाद बार-बार पूछने पर कोई कारण नहीं बताया गया। एएनसी टीम प्रभारी दाताराम पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि रात्रि को उनके पास फोन आया कि उनके लडक़े की मौत हो चुकी है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में ही गुरदीप सिंह के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर पकड़ा सिरसा में
एएनसी प्रभारी दाताराम के मुताबिक मृतक गुरदीप सिंह के खिलाफ मुखबिरी मिली थी। जिसके तहत 200 ग्राम हेरोइन लेकर आया है। वह खुद भी नशे का आदी है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने उसे शक के आधार पर पूछताछ के लिए पकड़ा था, अचानक इसी दौरान उसकी सांस फूलने लगी।
कालांवाली पुलिस थाना लेकर आने तक वह बेहोश हो गया, उसके ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे की ओवरडोज ले रखी थी जिससे उसकी हालत बिगड़ी गई।
वृष:- परिवारिक दायित्वों की चिन्ता उत्पन्न होंगी।