सीमा हैदर का वीडियो से बड़ा खुलासा, सीमा हैदर पर आई नई मुसीबत
पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर और सचिन को लेकर देश में चर्चा है। वहीं भारत से पाकिस्तान गई अंजू की भी चर्चा है। इसी बीच सीमा हैदर और सचिन का नया वीडियो प्रकाश में आया है
जिसमें सचिन के पिता आर्थिक तंगी से परेशान बता रहे है, ग्रेटर नोएडा के अंदर सीमा हैदर और सचिन के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। स्वजनों ने दावा किया है कि एक माह से मजदूरी पर नहीं गये। इसी के कारण परिवार पाई-पाई को मोहताज हो गया हँ।
बताया जा रहा है कि किसान नेता स्वराज सिंह सचिन के स्वजनों से मिलने के उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से हालचाल पूछा।
सचिन के स्वजनों के मुताबिक, पुलिस की सख्ती है। इसी के चलते किसी को भी कहीं भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते वह किसी भी मजदूरी या काम पर नहीं जा रहे हैं। सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा ने बताया है कि मेरी समस्या ये है कि जो घर में राशन पानी था,
वह अब नहीं रहा है। घर से जाने नहीं दिया जा रहा है, इससे परिवार पर भूखे रहने की समस्या आ गई है, जबकि पुलिस की ओर से काम पर जाने के लिए किसी तरह की रोक नहीं है।
सीमा के रोजी-रोटी का संकट
नोएडा में सीमा और उसके पति सचिन पाई-पाई को मोहताज हैं, सचिन और सीमा के साथ स्वजन में 8 सदस्य है। पुलिस ने सख्ती की हुई है। इसी को लेकर आज सबसे बड़ी दिक्तत ये है कि ना सचिन और उसके पिता को कार्य पर जाने की मंजूरी मिली है, ऐसे में सचिन के परिवार के आगे रोजी-रोजी की समस्या आ गई है। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह सचिन के घर पहुंचे और उनकी हकीकत बयां की है।
HARYANA : युवती अपने प्रेमी के साथ चार लाख रुपये की नगदी लेकर फरार