CHOPTAPRESS.COM CHANDIGARH : –
हरियाणा: लिपिकों ने उप मुख्यमंत्री, बिजली मंत्री और सांसद के आवास पर जाकर थाली बजाकर किया प्रदर्शन
सिरसा मेंं लिपिकों ने थाली बजाओ सरकार जगाओ अभियान के तहत किया प्रदर्शन
धरने पर बैठे लिपिकों ने वीरवार को थाली बजाओ सरकार जगाओ अभियान के तहत हरियाणा के सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह और सांसद के आवास पर जाकर थाली बजाकर किया प्रदर्शन। आपको बता दें कि वेतनमान 35400 की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लिपिकीय वर्ग को धरना देते 30 दिन पूरे हो गए हैं।
पहले उपमुख्यमंत्री आवास के सामने किया प्रदर्शन
लघु सचिवालय सिरसा से सैंकड़ों की संख्या में लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों ने थालियां पीटकर और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद उप मुखमंत्री के आवास पर लगभग आधा घंटा रोष प्रदर्शन किया। उप मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने लिपिकों को विश्वास दिलाया कि उप मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया जायेगा और आने वाली कैबिनेट की मीटिंग में भी लिपिकों के वेतनमान की आवाज उठाई जायेगी।
बिजली मंत्री आवास के बाहर भी किया प्रदर्शन
इसके बाद लिपिक बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास पर पहुंचे। लिपिकों ने यहां भी करीब आधा घंटा थाली बजाकर और मुर्दाबाद के नारों से प्रदर्शन किया। बिजली मंत्री के प्रतिनिधि ने मौके पर ही बिजली मंत्री से फोन मिलकर बात की और स्थिति से अवगत कराया। बिजली मंत्री ने आश्वस्त किया कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
सांसद आवास के बाहर किया प्रदर्शन
इसके बाद सांसद आवास के बाहर प्रदर्शन किया। सांसद के प्रतिनिधि भजनलाल ने भी आश्वस्त किया कि सांसद सुनीता दुग्गल को इस मामले से अवगत करवाया जाएगा और जहां तक संभव हो सका, इस मांग को हरियाणा सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
भूख हड़ताल भी जारी
आपको बता दें कि वहीं 30वें दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से राकेश कुमार, इकबाल सिंह, विनोद कुमार, नवदीप सिंह व अभिषेक कुमार भूख हड़ताल पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान गौरव बजाज ने की। जिला प्रधान ने बताया कि कर्मचारी पिछले 3 सालों से लगातार सरकार को वेतनमान की समस्या से अवगत करवा रहे हंै, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जब भी सरकार से बात करने जाते हंै तो सरकार के नुमाइंदे कहते हंै कि हरियाणा के कर्मचारियों को अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक वेतन दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार के नुमाइंदों को बकायदा उन्होंने ये बताया कि आप बजाय बातों से काम न चलाकर धरातल पर काम करने की बात करें। उन्होंने बकायदा अन्य राज्यों के वेतन संबंधी रिकॉर्ड भी दिखाया, जिसमें हरियाणा के कर्मचारियों को सबसे कम वेतन दिया जा रहा है। जिला प्रधान ने कहा कि सत्त्ता के नशे में चूर होकर सरकार यह मान बैठी है कि उसे कोई हिला नहीं सकता।
इस अवसर पर भजन लाल, संदीप कोटली, जंगबीर पूनिया, राजेश भारद्वाज, विपिन, दिनेश धामू, प्रमोद डीसी ऑफिस, हर्ष बैनीवाल, अमृतपाल, जसप्रीत, राजन मेहता, मनजीत, रामदास, मदनलाल, योगेश, विजय राणा, सुनील, सुभाष, अमित, सुरक्षा, सीमा गुप्ता, महिला प्रधान सुखविंदर कौर मौजूद रहे।
HAIR UPDATE : युवा सिर में सफेद बाल रोकने के लिए यह अपनाए आसान उपाय