परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को शिविर लगाकर ठीक करने की है मांग
सिरसा। परिवार पहचान पत्र/फैमली आईडी की प्रशासनिक त्रुटियों को ठीक करने के लिए लगाए गए फर्जी शिविरों के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना लघु सचिवालय में 33 वें दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां, वरिष्ठ नेता हंसराज सामा, जिला पार्षद जसदेव निक्का, जिला पार्षद गुरचरण सिंह फौजी, लोकसभा उपाध्यक्ष दारा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धरने पर लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना व लोकसभा सचिव विरेन्द्र कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आप नेताओं ने कहा कि परिवार पहचान पत्र/फैमली आईडी की प्रशासनिक त्रुटियों को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला सिरसा में ग्राम स्तर पर कैम्पों के आयोजन की घोषणा की गई थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कैम्पों के आयोजन का गांवों में जाकर गांव-गांव जाकर निरीक्षण करने का मीडिया के माध्यम से प्रचार किया गया। कैम्पों का आयोजन केवल घोषणा और कागजी कार्यवाही के रूप में किया गया, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना 11 मई 2023 से लघु सचिवालय में चल रहा है। आप नेताओं ने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपने आरामदेह कमरों में बैठकर लाखों लोगों का डाटा बिना किसी आधार व वैरिफिकेशन के अपलोड करवा दिया और बीजेपी सरकार द्वारा अब केवल कागजी कार्यवाही में जिलास्तर पर कैम्पों का आयोजन करने का दावा करके जनता के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है। जब तक सरकार द्वारा कैंपों/शिविरों का आयोजन करके परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक नहीं किया जाता, आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। आज के धरने पर हरबंस लाल, जगतार सिंह साहुवाला, राजकुमार वधवा, कश्मीर सिंह, विजय मोंगा, श्रवण सिंह, नवदीप सिंह, हरकीरत सिंह, रिशपाल सिंह, राजेन्द्र सिंवर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।