SEEMA HAIDER : सीमा हैदर घुसपैठ मामले में SSB का कड़ा एक्शन - Choptapress.com

SEEMA HAIDER : सीमा हैदर घुसपैठ मामले में SSB का कड़ा एक्शन

Seema Haider
Spread the love

सीमा हैदर: सीमा हैदर घुसपैठ मामले में एसएसबी का कड़ा एक्शन, ये लिया बड़ा संज्ञान
सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत में कैसे दाखिल हो गई

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। वह अपने साथ चार बच्चों को लेकर इंडिया घुसपैठ कर गई। इसी घुसपैठ मामले में एसएसबी ने बड़ा संज्ञान लिया है। पाक महिला सीमा हैदर अब तक भारतीय जांच एजेंसियों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

इस बात की जांच की जा रही है कि सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ इंडिया में कैसे प्रवेश कर गई। इसी बीच एसएसबी (एसएसबी) ने अपने दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि दोनों जवानों ने उस बस की जांच की थी। इस बस में सवार होकर सीमा और उसके बच्चे नेपाल के रास्ते इंडिया सीमा में प्रवेश हुए थे। जानकारी के अनुसार 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को सस्पेंड किया गया है।

इन दोनों जवानों पर लापरवाही बरतने के आरोप में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तानी हैं और नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया। हैदर का दावा है कि वह ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के प्रेम प्यार में अपने 4 बच्चों के साथ भारत में पाकिस्तान से आई हैं. हालांकि, यह शक भी जताया गया है कि हैदर आईएसआई एजेंट हो सकती हैं।

इस मामले की एजेंसियां जांच कर रही हैं।

सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से इंडिया में आई थी, दरअसल इंडिया और नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है और इसकी सुरक्षा सशस्त्र सीमा बल करती है। इस मामले में दोनों जवानों की लापरवाही सामने आने के बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। हालांकि जब से सीमा हैदर भारत आई है, तब से सीमा जांच एजेंसियों के रडार पर है।

 

 

HARYANA : सिरसा में बीमा क्लेम की मांग को लेकर पानी की टंकी पर 72 घंटे से चढ़े हैं चार किसान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *