प्रबल रिवॉल्वर: 700 ग्राम के प्रबल रिवॉल्वर की 18 अगस्त को लांचिंग, इसकी 50 मीटर तक है मारक क्षमता
जानिए क्या है इस कानपुर में बने प्रबल रिवॉल्वर की खास बातें, औरतें भी आसानी से इसे हैंडबैग में अपनी सुरक्षा के लिए रख सकती है
आज आपको नये लॉन्च होने प्रबल रिवॉल्वर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस प्रबल रिवॉल्वर के बारे में खास बातें आपको आज बताने जा रहे हैं। ये भी बता दें कि इस लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर प्रबल को 18 अगस्त को लांच किया जाएगा।
इसकी रिवॉल्वर को एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी कानपुर ने बनाया है।
ये है क्षमता
आपको ये भी बता दें कि हल्की वजन वाली इस रिवॉल्वर से 50 मीटर दूर तक निशाना साध सकते हैं। जबकि पहले रिवॉल्वर से 25 मीटर दूरी तक निशाना साधा जा सकता है। इसकी एक खास बात ये भी है कि इसमें साइड स्विंग सिलेंडर है, इसको बनाने वाली कंपनी का दावा है कि दूसरे किसी और रिवॉल्वर से इसकी फायर रेंज अधिक है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए के निदेशक ए के मौर्य ने कहा कि पहले के रिवॉल्वर में गोली भरने के लिए मोडऩा पड़ता था। मौजूदा रिवॉल्वर की रेंज 20 मीटर या 25 मीटर है, इसकी महज 700 ग्राम और बैरल की लंबाई 76 मिमी है
अगर पूरी लंबाई की बात करें तो वो 177.6 मिमी है. यही नहीं ट्रिगर पुल भी बहुत ही आसान है, इससे औरतें भी आसानी से इसे हैंडबैग में अपनी सुरक्षा के लिए रख सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर से मेल खाता है और 18 अगस्त से बुकिंग की जा सकती है।
कानपुर में निर्माण किया गया
आपको ये बता दें कि कानपुर के अर्मापुर में रक्षा उत्पाद बनाने वाली एक राजकीय कंपनी है। इसमें पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) की 8 फैक्ट्रियां शामिल हैं। इसमें यह मुख्य रूप से भारतीय सशस्त्र बलों, विदेशी सेनाओं और घरेलू नागरिक उपयोग के लिए छोटे हथियार और तोपखाने बंदूकें बनाती है।
CHANDERYAN 3:- जानिए चंद्रयान 3 को लेकर बड़ी खबर