HARYANA : पानी की टंकी से 2 ग्रामीणों को नीचे उतराने के लिए पहुंचे आला अधिकारी - Choptapress.com

HARYANA : पानी की टंकी से 2 ग्रामीणों को नीचे उतराने के लिए पहुंचे आला अधिकारी

tanki
Spread the love

हरियाणा : पानी की टंकी से 2 ग्रामीणों को नीचे उतराने के लिए पहुंचे आला अधिकारी, अभी यह बातचीत हुई
सिरसा जिले के गांव जमाल में 6 दिन से पानी की समस्या को लेकर जलघर की टंकी पर चढ़े हैं 2 ग्रामीण

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव जमाल स्थित पेयजल केंद्र में बनी पानी की टंकी पर दो ग्रामीण पिछले 6 दिन से चढ़े हुए हैं। यहां के ग्रामीणों की मांग जमाल माइनर, कुतियाना माईनर व मंगला डायरेक्टर माइनर ओटू हेड से जमाल टेल तक पानी पहुंचना। इसी को लेकर गांव की महिलाओं व पुरूषों ने धरना भी पानी के नीचे दिया हुआ।

 

Meenu Beniwal
Meenu Beniwal

कप्तान मीनू बैनीवाल पहुंचे ग्रामीणों के बीच

गांव में ग्रामीणों की पानी की समस्या हल करवाने के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पानी टेल पर पहुंचने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम राजेंद्र सिंह, पब्लिक हेल्थ के एसई जसवंत सिंह, सिंचाई विभाग के एसई आत्मराम भांभू, कार्यकारी अभियंता अजीत हुडडा, डीएसपी जगत मोर व बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता एमएल सुखीजा मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों की बनाई हुई कमेटी से दोपहर तीन बजे से बातचीत शुरू की। उन्होंने ग्रामीणों को टेल तक पानी पहुंचने का आश्वासन दिया। मगर ग्रामीणों ने कहा कि हमें लिखित में दिया जाए कि पानी टेल तक पहुंचे। अभी भी ग्रामीणों के साथ अधिकारी बातचीत करने में लगे हुए हैं।

ये बोले ग्रामीण 

Meenu Beniwal
Meenu Beniwal

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दो दिन से सरकार, प्रशासन और सिंचाई विभाग की तरफ से किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली है।

गांव जमाल में कुत्तियाना माइनर, जमाल माइनर और मंगाला खरीफ चैनल का पानी नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को पेयजल और सिंचाई के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जमाल माइनर, कुतियाना माईनर व मंगला डायरेक्टर माइनर ओटू हेड से जमाल टेल तक पानी पहुंचना।

ये बोले ग्रामीण

जिला पार्षद नन्दलाल बैनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डूडी, विजय बैनीवाल, रामजीलाल सिहाग, जगदीश बांदर, देवीलाल खीचड़, विक्रम शर्मा, जगतपाल बेनीवाल, कृष्ण बेनीवाल, नरशी बेनीवाल, रणजीत बेनीवाल ने बताया कि 6 दिन पहले ग्रामीणों ने गांव के अंदर बैठक आयोजित की। गांव के दो युवा अशोक कुमार और विकास कुमार रोष स्वरूप पानी की टंकी पर चढ़ हुए हैं। उनके समर्थन में गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने जल घर प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीण खरीद कर पी रहे हैं पानी

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से नहरों के अंतिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंचने के कारण जहां एक और फसलें सूख रही है वहीं जल घर में पीने के पानी की समस्या विकराल बनी हुई है।

गांव से जल घर से पीने के पानी की सप्लाई नाममात्र होती है। जरूरत का पानी पीने के लिए ग्रामीण टैंकरों से पानी  गिरवा रहे हैं। जो कि टैंकर चालक एक टैंकर का 500 से 700 रुपये वसूल कर रहे हैं। और वह भी नहरों या रजवाहो से गंदा पानी उठाया जाता है जिससे गांव में जलजनित बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है।

पानी की समस्या हल हो : बैनीवाल

ग्रामीणों को समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं। टेल पर पानी पहुंचने के लिए अधिकारी प्रयास नहीं कर रहे हैं। इसी से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

 

 

INDIA : बेंगलुरू में घट रही है अनोखी खगोलीय घटना

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *