मोबाइल पर एसएमएस आते ही किसानों ने झूमते हुए डीजे पर नाचकर निकाला रोड शो
हरियाणा के सिरसा जिले में वर्ष 2022 का बीमा क्लेम किसानों के खाते में शनिवार को पहुंचने लगा। इससे किसानों के चेहरे में खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। किसानों के मोबाइल पर जैसे ही बीमा क्लेम आने के एसएमएस पहुंचने लगे। इसके बाद किसान चौपटा तहसील कार्यालय में एकत्रित हुए। इसके बाद डीजे की धुन पर नाचते हुए चौपटा में रोड शो निकाला। किसान सिरसा रोड से चौपटा के बाजारों में नाचते हुए गुजरे।
बता दें कि बीमा क्लेम को लेकर किसानों ने काफी संघर्ष किया। किसानों ने चौपटा तहसील कार्यालय में पिछले 136 दिन से विभिन्न गांवों के किसान धरना दे रहे हैं। वहीं बीमा क्लेम की मांग को लेकर गांव नारायण खेड़ा में पानी की टंकी पर किसान नेता भरत सिंह, दीवान सहारण, नरेंद्र कुमार व जयप्रकाश चढ़ गये। किसान 16 दिन दिन तक यानि दो अगस्त से 17 अगस्त तक पानी की टंकी पर रहे। जिला उपायुक्त के आश्वासन पर किसान पानी की टंकी से नीचे उतरे।
नरमा में गुलाबी सुंडी, बीटी कॉटन निर्माता कंपनियों ने किसानों से किया किनारा लखविंद्र सिंह
अंगूर की एक बेल से यह किसान ले रहा एक क्विंटल अंगूर, दो मंजिल तक फैली है बेल
पक्के चावलों पर केंद्र सरकार ने लगाया 20 फीसद का निर्यात शुल्क, गैर-बासमती सफेद चावल पर भी लगा बैन
संघर्ष की जीत हुई है
किसान नेता भरत सिंह, दीवान सहारण, नरेंद्र कुमार व जयप्रकाश ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे। बीमा क्लेम के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे। अभी तक सिरसा में करीब 75 गांवों का बीमा क्लेम आया है। जब तक सभी गांवों का बीमा क्लेम नहीं आएगा। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमारे संघर्ष की जीत हुई है।
हकृवि में 3 दिवसीय किसान मेले का होगा आयोजन
जाने क्या गुण होने चाहिए पत्नी, दोस्त और पुत्र में