ग्वार के रेट में आया एक दिन में बड़ा उछाल, सौ रुपये प्रति क्विंटल हुई बढ़ोतरी, देखिए क्या हुए हैं रेट, बढ़ सकते हैं ग्वार के रेट
ग्वार के रेट में मंगलवार को एकदम से उछाल आया है। वह भी प्रति क्विंटल सौ रुपये का उछाल आया है। अभी ग्वार के रेट में भविष्य के अंदर भी तेजी आने की संभावना है।
हरियाणा में सबसे बड़ी अनाज मंडी सिरसा के अंदर ग्वार के रेट 5१00 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गये हैं।
जबकि इससे पहले सोमवार को ग्वार प्रति क्विंटल 5000 रुपये के हिसाब से बिका है। इसी के साथ ग्वार के गम में भी तेजी आई है।
रेट बढऩे की उम्मीद
खरीफ की माने जाने वाले ग्वार की अभी किसानों ने बिजाई की हुई है। अभी मानसून की बारिश होने पर बरानी क्षेत्र में ग्वार की बिजाई की भी जा रही है।
यानि अभी नई फसल निकलने में करीब तीन से चार माह का समय लग जाएगा। इस दौरान अभी ग्वार के दामों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
सिरसा मंगलवार को ग्वार के रेट में एकाएक सौ रुपये का उछाल आया है। ग्वार के भाव अभी 5१00 रुपये प्रति क्विंटल हो गये हैं। इसके भाव आगे भी बढऩे की उम्मीद है।
HARYANA : आफत बनती जा रही बारिश