जाने कैसा रहेगा इस बार सावन का महिना - Choptapress.com

जाने कैसा रहेगा इस बार सावन का महिना

Spread the love

सावन माह : इस बार सावन माह 19 सालों बाद 59 लीन रहेंगे भोले बाबा के भक्त, इस सावन माह में व्रत व कथा श्रवण का विशेष महत्व

इस बार सावन माह खास होने जा रहा है। क्योंकि भोले बाबा भगवान शिव का अति प्रिय सावन माह इस बार 59 दिनों का है। सावन के माह में शिव पूजन का अति महत्व है।

इस बार जुलाई माह में सोमवार 10, 17,24 व 31 जुलाई को सोमवार है जबकि अगस्त माह में सात, 14, 21 व 28 अगस्त को सोमवार है।इस माह में शिव पूजा का विशेष महत्व होता है।

इस माह में शिव के भक्त शिव बाबा को जल अर्पित करने, पूजा पाठ तथा भगवान शिव के महापुराण, महात्मय एवं चालीसा पढ़ते हैं। ऐसा करना बहुत ही शुभ व लाभदायक होता है।

4 जुलाई से शुरू होगा सावन माह

हरियाणा में सिरसा जिले के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनिदेव मंदिर के पुजारी आनंद भार्गव ने बताया कि सावन का माह 4 जुलाई से शुरू होगा । इसके बाद 31 अगस्त तक सावन माह रहेगा।

इस दौरान करीब दो माह चलने वाले सावन मास में आठ सोमवार है। इसमें भगवान शिव व मंगला गौरी के व्रत व उपवास किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार सावन महीने की महाशिवरात्रि 15 जुलाई की है जोकि शनिवार को है। सावन माह की अमावस्या 17 जुलाई को है जोकि सोमवती अमावस्या है, जिस कारण इसका महत्व और अधिक हो जाता है।

जन्मोत्सव समारोह 15 से शनिमंदिर में

आपको ये भी बता दें कि सावन माह की अमावस्या को भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव समारोह भी है।

सावन माह की अमावस्या के उपलक्ष्य में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में 15 से 17 जुलाई तक शनि जन्मोत्सव समारोह भव्य आयोजन किया जाएगा।

श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव व चंद्रमोहन भृगुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह में नित्य शिव पूजन करें और सावन माह की अमावस्या पर आयोजित शनि जन्मोत्सव समारोह में सपरिवार भाग जरूर लें।

मंदिर का किया जा रहा जीणोद्धार कार्य

आपको बता दें कि सिरसा के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर सिरसा बहुत ही ऐतिहासिक मंदिर है। करीब 245 वर्ष प्राचीन इस मंदिर का श्रद्धालुओं के सहयोग से जीर्णोद्धार कार्य युद्ध् स्तर पर चल रहा है।

मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। मंदिर निर्माण कार्य के तहत गर्भगृह व श्रद्धालुओं के बैठने के लिए हाल का निर्माण किया जा चुका है तथा अभी मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *