इंटरनेशनल ज्योतिषाचार्य व वास्तुकार सम्मान मिला गुरभेज सिंह ढिल्लों को
मंसूरी के अंदर आयोजित हुआ अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन
मंसूरी के होटल मंसूरी क्लब माल रोड में अखिल भारतीय ज्योतिष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के दौरान सिरसा से ज्योतिष आचार्य व वास्तुकार गुरभेज सिंह ढिल्लों को स्पेशल गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में गुरभेज सिंह ढिल्लों को इंटरनेशनल ज्योतिषाचार्य व वास्तुकार के सम्मान पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजिन आचार्य विकास बत्रा और आचार्य सागर ने किया। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी विद्वानों ने अपने-अपने विचार रखे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में देश और विदेश के जाने-माने विद्वानों, जो अपनी-अपनी विद्या जैसे तंत्र-मंत्र, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा, टैरो कार्ड रीडर, अंक ज्योतिष में महारथी हं,
इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु व ज्योतिषाचार्य पवन सिंह, महामंडलेश्वर संजीव महाराज, महाकाल नगरी से बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल उज्जैन उपस्थित हुए। इसी के साथ बक्शी सिंह बाबा लुधियाना वाले, दीपक पंचोली, मुंबई से एक्टर उर्मिला शर्मा, गुरुदेव शिवराज गाजियाबाद मौजूद रहे।
INDIA:- दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के चलते दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन रहेंगी रद, कुछ का रूट डायवर्ट
HARYANA:- सिरसा डिपो से वाया हिसार होकर करणपुर के लिए नई बस सेवा शुरू