चलती कार में आग लगने से बचने के लिये रखें ये सावधानी व बचाव - Choptapress.com

चलती कार में आग लगने से बचने के लिये रखें ये सावधानी व बचाव

FIRE IN CAR
Spread the love

अचानक चलती कार में आग लगने से हो जाते है बड़े हादसे, रखें ये सावधानी व बचने के उपाय

CHOPTAPRESS.COM

चलती कार में अचानक आग लग जाती है। इससे कई बार बार बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसी घटना कई बार देखने को मिलती है। इसका कारण कई हो सकते हैं। शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग सकती है। इसके लिए शॉर्ट सर्किट से बचाव जरूरी है। आपको शॉर्ट सर्किट होने के कुछ कारण आपको बता रहे है। इसके बाद इससे बचने के कुछ उपायों के बारे में भी बताएंगे। इससे आप शॉर्ट सर्किट के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे।

कार की खराब वायरिंग 

आपको बता दें कि कि खराब वायरिंग कार की वायरिंग में खराबी शॉर्ट सर्किट का आम कारण है।  यह खराबी किसी भी वस्तु से हो सकती है, जैसे कि टूटी हुई तार, खुला कनेक्शन या खराब कनेक्टर के कारण।

 

दूसरी बात कार की वायरिंग को खराब करने में नमी बड़ी वजह बन सकती है। काफी बार यह शॉर्ट सर्किट का कारण बनती है, अगर नमी तारों तक पहुंचती है तो उससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

कार में तारों की गलत फिटिंग

कार में तारों की गलत फिटिंग भी शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकती है। ऐसा तब होता है, जब कोई तार किसी ऐसी जगह पर लगा दिया जाए। आपको बता दें कि जहां उसे नहीं लगाना चाहिए था, जो कि मैकेनिक का फॉल्ट होता है।।

शॉर्ट सर्किट

आपको बता दें कि क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक्स भी शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकते हैं। यह तब होता है जब कार की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस टूट जाए या उसमें पानी भर जाए, इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है।

 

SHORT CERCUIT से बचने के उपाय

वायरिंग जांच : आपको कार की वायरिंग की नियमित जांच कराते रहे, कोई खराबी सामने आए तो उसे तुरंत ठीक कराएं, इसे नजरअंदाज ना करे।

कार को नमी से बचाएं, इसके लिए समय-समय पर कार को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए धूप में पार्क करें। इससे नमी चली जाएगी

 

आपको बता दें कि कार में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लगवाने से पहले सुनिश्चित करें कि वह डिवाइस आपकी कार के हिसाब से सही हो।

 

AUTHORISED SERVICE CENTER 

आप कोशिश यही करें कि कार की वायरिंग को हमेशा AUTHORISED SERVICE CENTER  पर ही चेक और सही कराएं क्योंकि वह इसमें एक्सपर्ट होते हैं।

 

 

बहुत स्पैशल रहने वाली है बॉलीवुड एक्ट्रेस व राज्यसभा सांसद की शादी

 

 

DRUG FREE HARYANA – CYCLOTHONE RAILLY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *