बब्बर शेर के लहराते बालों को देखकर पब्लिक हो गई फिदा, लगता किसी शैम्पू का होगा कमाल - Choptapress.com

बब्बर शेर के लहराते बालों को देखकर पब्लिक हो गई फिदा, लगता किसी शैम्पू का होगा कमाल

लॉइन
Spread the love

बब्बर शेर को देखकर लोगों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं! उसकी एक दहाड़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है। और भैया… शेर की ताकत के आगे तो जंगल के बड़े-बड़े जानवर भी कमोजर पड़ जाते हैं। हालांकि, इस खूंखार जानवर का एक खूबसूरत रूप भी है, जिसे देखकर पब्लिक उसकी मुरीद हो गई है।

 

 

तमाम यूजर कह रहे हैं कि कुदरत कितनी कमाल है, जिसने इतने शानदार और अद्भुत जीवों की रचना की है। इस वायरल वीडियो में आप जंगल के राजा की खूबसूरत जुल्फों हवा में लहराते हुए देख सकते हैं, जो बड़े स्वैग से नीले आसान के नीचे बैठकर प्रकृति का आनंद उठा रहा है! कुछ यूजर्स तो बब्बर शेर के घने बालों को हवा लहराता देख कहने लगे- लगता है शेर दादा किसी शैम्पू का विज्ञापन कर रहे हैं!

लगता है किसी शैम्पू का विज्ञापन कर रहे हैं!

लॉइन

 

 

इस खूबसूरत वीडियो को ट्विटर हैंडल @Gabriele_Corno से पोस्ट किया गया था, जो हम आपके बीच एक बार फिर साझा कर रहे हैं। इस क्लिप में हम जंगल के किंग को खुले आसमान के नीचे बैठा देख सकता है। उसके बाल बहुत ही घने हैं, जो हवा चलने पर ऐसे लहरा रहा हैं कि उन्हें देखकर कोई भी अपना दिल हार बैठे! इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से पोस्ट किया जा रहा है।

 

 

अब तक क्लिप को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक बंदे ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि यह किसी शैम्पू ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहा है। दूसरे ने कहा- इसके बाल कितने शानदार हैं। इसी तरह से बहुत से यूजर्स ने शेर के बालों और अंदाज की तारीफ की। वैसे इस मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

पहली बार कब बनाया गया था लायन डे?

 

दिवस मनाया जाता है। साल 2013 में ‘बिग कैट रेस्क्यू’ द्वारा विश्व शेर दिवस की शुरुआत पहली बार की गई थी। यह शेरों को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा अभयारण्य है। इसकी सह-स्थापना डेरेक और बेवर्ली जौबर्ट ने की थी, जो कि पति-पत्नी थे।

 

 

उन्होंने जंगल में रहने वाले शेरों की रक्षा के लिए नेशनल ज्योग्राफिक और बिग कैट इनिशिएटिव दोनों को एक ही बैनर के तहत लाने की पहल शुरू की और तब से 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाया जाता है।

 

नीचे दिए लिंक से आप विडिओ मैं देख सकते है अंदाज

http://<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>His Majesty <a href=”https://t.co/MWH131fnvA”>pic.twitter.com/MWH131fnvA</a></p>&mdash; Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) <a href=”https://twitter.com/Gabriele_Corno/status/1598268366640250880?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 1, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *