चुनाव से पहले 750 करोड़ रुपये मिले ट्रक में - Choptapress.com

चुनाव से पहले 750 करोड़ रुपये मिले ट्रक में

RUPEES
Spread the love

चुनाव से पहले 750 करोड़ रुपये मिले ट्रक में,  जानिए कहां से आई इतनी बड़ी राशि

चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने किया

 

पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल बजा हुआ है। चुनाव के लिए उम्मीदवार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आगामी तेलंगाना विधानसभा में भी चुनाव होने हैं। इसी को लेकर चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने गडवाल में नेशनल हाइवे (एनएच) पर मंगलवार की रात्रि करीब 10.30 बजे एक ट्रक से 750 करोड़ रुपये कैश बरामद किया। गडवाल से गुजरने वाला हाइवे तस्करी के लिए काफी कुख्यात है इसलिए पुलिस मामले को और गंभीरता से लेने लगी। .

हालांकि कुछ घंटों के बाद पता चला कि यह केस बिना किसी हलचल का मामला बन कर रह गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह नगदी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की थी।

 

इसे केरल से हैदराबाद ले जाया जा रहा था.ट्रक को जाने दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को, तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने सभी बातों पर विराम लगा दिया और कहा कि बैंक अधिकारियों से पुष्टि के बाद ट्रक को आगे के लिए रवाना किया गया है।

उन्होंने कहा कि 750 करोड़ रुपये नकदी वाला ट्रक कुछ घंटों के लिए चर्चा में रहा, लेकिन अंतत: हमें पता चला कि यह सीधा-सीधा चेस्ट-टू-चेस्ट मनी ट्रांसफर था. इसकी वेरिफाई होने के बाद, पुलिस ने ट्रक को अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दीञ

हर गाड़ी पर रखी जा रही कड़ी नजर

आपको बता दें कि सीईओ ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कड़ी निगरानी के कारण राज्य में एंट्री करने वाले प्रत्येक वाहन का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया जा रहा है.।

जोखिम नहीं ले रहे पुलिसकर्मी कोई

मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य पुलिस द्वारा ‘कम’ नकदी जब्ती से भी परेशान थे. विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने शीर्ष आईपीएस अधिकारियों, चार कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी कर दिया था. चुनाव आयोग के सख्त रुख को देखते हुए राज्य में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कोई जोखिम नहीं ले रहे हैं.

श्वष्ट के लिए तेलंगाना पुलिस के नोडल अधिकारी, संजय कुमार जैन ने कहा. ‘नकदी से भरे ट्रक को एक रोड ब्लॉक का सामना करना पड़ा, जिसके बाद मदद के लिए गडवाल पुलिस को कॉल करना पड़ा. निरीक्षण करने पर हमारे अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली. ‘

जैन ने कहा, ‘दस्तावेज़ों की जांच करने और बैंक तथा भारतीय रिज़र्व बैंक से परामर्श करने के बाद, गडवाल पुलिस के साथ ट्रक ने हैदराबाद की अपनी यात्रा जारी रखी.’

 

 

MBBS छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

http://कर्मचारियों की आवाज को लठतंत्र से दबाने का प्रयास कर रही सरकार

कर्मचारियों की आवाज को लठतंत्र से दबाने का प्रयास कर रही सरकार

आशा वर्कर्स का मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *