HARYANA : अमृतसर खुर्द के ग्रामीण करेंगे लोकसभा-विधानसभा चुनावों का बहिष्कार - Choptapress.com

HARYANA : अमृतसर खुर्द के ग्रामीण करेंगे लोकसभा-विधानसभा चुनावों का बहिष्कार

AMRITSAR KHURD
Spread the love

Chopta Press News Sirsa  :-

अमृतसर खुर्द के ग्रामीण करेंगे लोकसभा-विधानसभा चुनावों का बहिष्कार
सरपंच व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण

अल्टीमेटम: 15 दिन में करें चुनाव आयोग सहित अन्य मंत्री कार्रवाई

ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव अमृतसर खुर्द के ग्रामीणों ने गांव के सरपंच द्वारा मनमाने तरीके से सिंचाई की पाइप लाइन में जोहड़ के पानी की निकासी की पाइप लाइन जबरन लगाने के विरोध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र भेजा है।

पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बीडीपीओ ऐलनाबाद विशाल कुमार व ग्राम सचिव अशोक कुमार द्वारा गांव अमृतसर खुर्द के सरपंच दलजीत सिंह द्वारा किए गए ग्रामीणों के उत्पीडऩ के विरोध में ग्रामीणों द्वारा आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

अगर इन लोगों के खिलाफ 15 दिनों के अंदर कार्रवाई न हुई तो ग्रामीण पूर्ण रूप से चुनावों का बहिष्कार करेंगे। इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सिरसा लोकसभा सांसद, ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला, गृह मंत्री हरियाणा, पंचायत मंत्री व मुख्य सचिव को प्रेषित की गई है।

ग्रामीण रेशम सिंह, अजमेर सिंह, हरतेज सिंह सहित समस्त ग्रामीणों ने बताया कि गांव अमृतसर खुर्द में पिछले कुछ समय से सरपंच दलजीत सिंह गांव के सैकड़ों परिवारों को चुनावी रंजिश के चलते प्रताडि़त कर रहा है। उन्होंने बताया कि घग्गर से आ रही सिंचाई पाइप लाइन से करीब 200 से 250 किसानों की भूमि में फसल पैदा होती है

लेकिन सरपंच ने जबरन गांव के जोहड़ की पाइप लाइन सिंचाई की पाइप लाइन से अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर जुड़वा दी, जिससे न केवल भूमि खराब होगी, बल्कि महामारी भी फैलने की आशंका है। हालांकि इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी हरियाणा, एसपी सिरसा, डीसी सिरसा व डीएसपी ऐलनाबाद को 4 दर्जन शिकायतें दी गई

लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई। यही नहीं घग्गर की पाइप लाइन से ढाणियों में पीने के लिए व पशुओं के लिए पानी का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब जोहड़ के पानी से ये पानी दूषित हो जाएगा और पशुओं में भी महामारी फैल सकती है।

 

 

AGRICULTURE : कपास व ग्वार का उत्पादन बढ़ाना है तो किसान ये बातें रखे ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *