HARYANA : कनाडा भेजने के नाम पर लगा दिया 8 लाख रुपये का चूना - Choptapress.com

HARYANA : कनाडा भेजने के नाम पर लगा दिया 8 लाख रुपये का चूना

Spread the love

हरियाणा से कनाडा: कनाड़ा नहीं भेज पाया तो दस वर्ष पहले बंद हो चुके खाते का दे दिया चेक

विदेश भेजने के नाम लाखों रुपये की युवक के साथ धोखाधड़ी हुई है। जब विदेश नहीं भेज पाया तो दस वर्ष पहले बंद हो चुके बैंक खाते का चेक दे दिया गया। मामला हरियाणा में अंबाला के शहजादपुर में कनाडा भेजने के नाम पर नन्हेड़ा निवासी तरुण कुमार के साथ ठगी हुई है। उसे आठ लाख रुपये का चूना लगा दिया। शहजादपुर थाना पुलिस ने तरुण की शिकायत पर गांव कोड़वा खुर्द के भूपिंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राईवेट नौकरी करता है युवक

तरुण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है किवह प्राइवेट नौकरी करता है। जुलाई 2022 में भूपिंद्र से अपने जानकार के माध्यम से वह मिला। उसके दोस्त ने बताया था कि भूपिंद्र बैंक में कार्यरत है और लोगों को विदेश भेजने का कार्य भी करता है। भूपिंद्र ने उसे कनाडा भेज देगा और इसके लिए 8 लाख रुपये लगेंगे।

ऐसे दिया झांसा

भूपिंद्र ने कहा कि वह उसे टूरिस्ट वीजा पर भेज देगा। इसके बाद वह उसकी बातों में आ गया। 50 हजार रुपये व दस्तावेज उसको दे दिए। उसने झांसा भी दिया कि कनाडा से उसके लिए स्पॉन्सरशिप भी मंगवा ली है। इसके बाद वह उससे मिलकर कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद आरोपित ने उसे फोन किया और कहा कि बकाया राशि जमा करवा दे, इस पर उसने पांच लाख रुपये दे दिए गये। इसके बाद धीरे-धीरे कर उसने आठ लाख रुपये दे दिए।
फिर दे दिया फर्जी चेक
तरूण ने बताया कि राशि लेने के बाद आरोपित टालमटोल करने लगा। इसके बाद एक दिन उसे कहा कि उसका वीजा रिजेक्ट हुआ है और जो राशि दी है, वह नॉन रिफंडेबल है। इसके बाद जब जानकारों को लेकर जब आरोपित से बातचीत की, तो उसने आठ लाख रुपये का चेक दे दिया। इसके बाद जब कैश करवाने के लिए बैंक गया, तो पता चला कि जिस खाते का चेक दिया है, वह दस वर्ष से बंद पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *