हरियाणा व पंजाब में एनआईए रेड, सिरसा में बाउंसर व रोहतक में गैंगस्टर भाऊ के घर सर्च
पंजाब के फिरोजपुर से गैंगस्टर अर्श डल्ला का सहयोगी राजमिस्त्री को किया गया गिरफ्तार
हरियाणा व पंजाब सहित 6 प्रदेशों में बुधवार को एनआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर सहित अन्य जगह पर एजेंसी की छापेमारी की गई है।
एनआईए की टीम सिरसा में गांव भीमा में की रेड हुई है। यह गांव पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिसके घर रेड की गई, वहबाउंसर है और विदेशों नंबरों पर रेगुलर बातचीत करता था। इसी के साथ
हरियाणा के जिला फतेहाबाद में गांव भड़ोलांवाली में की गई है। यह पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। यहां पर एनआईए की टीम ने जिस शख्स के घर रेड हुई,ै वह हथियार तस्कर से जुड़ा हुआ हो सकता है।
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श डल्ला के सहयोगियों से संबंधित ठिकानों पर एनआइए की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है
http://एनआईए टीम की देश के कई राज्यों में छापेमारी
आपको बता दें कि यह एनआईए कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के गठजोड़ को तोड़ने के लिए की जा रही है।रोहतक में हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर छापा मारा। रोहतक के गांव रिटौली पहुंची और मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर सर्च अभियान चला रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बताया गया है कि हिमांशु उर्फ भाऊ रोहतक जिले के गांव रिटौली का निवासी है। वह 2020 से ही फरार चल रहा है। इसके खिलाफ रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, रंगदारी मांगने के करीबन दस मामले दर्ज हैं। इसके अलावा झज्जर में 7 व दिल्ली में एक अन्य आपराधिक केस में वांछित है।
पंजाब में एनआईए की छापेमारी
उधर पंजाब में बठिंडा, फिरोजपुर के अलावा फरीदकोट के गांव जेऊन वाला में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी भोला के घर रेड हुई है। मोगा के निहाल सिंह वाला के गांव तकतूपूरा के पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह सिंह के घर में बुधवार सुबह पांच बजे एनएआई की 5-6 लोगो के टीम ने रेड की।
एनआईए की टीम ने फिरोजपुर शहर के कसूरी गेट के पास बनी मच्छी मंडी एरिया से एनआईए ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी जोन्स उर्फ जोरा को गिरफ्तार किया है। टीम पहले उसे थाना सिटी लेकर गई और वहां से चंडीगढ़ लेकर रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार जोरा के मोबाइल में अर्श डल्ला का नंबर मिला है और जोरा डल्ला के संपर्क में था। वह डल्ला के कहने पर कई अमीर व्यक्तियों से रंगदारी वसूल चुका है। जोरा राजमिस्त्री का कार्य करता है।
हालांकि उसके माता-पिता का कहना है कि उन्हें जोरा के पकडऩे का कारण नहीं बताया है। जोरा को एनआईए की टीम चंडीगढ़ ले गई है।
एनआईए टीम की देश के कई राज्यों में छापेमारी
परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी में CM अरविंद व CM मान भगड़ा पर नाचे