SEEMA HAIDER : सीमा हैदर सरहद पार कर भारत आई और अब बनी सिरदर्द - Choptapress.com

SEEMA HAIDER : सीमा हैदर सरहद पार कर भारत आई और अब बनी सिरदर्द

Seema Haider
Spread the love

भारत आई सीमा हैदर पाक जाएगी या रहेगी यही पर, विदेश मंत्रालय ने प्रथम बार ये कहा, सीमा हैदर सरहद पार कर भारत आई और अब सिरदर्द बनी हुई है

पिछले दिनों से देश में पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर को लेकर चर्चा है। सीमा हैदर को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है।

पाक सीमा में सीमा हैदर जाएगी, या भारत में रहेगी इसका अभी फैसला आना बाकी है। क्योंकि अभी इंतजार एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के आने का है।

आपको बता दें कि इसी बीच सीमा हैदर को लेकर नेपाल में जुड़े कई ऐसे राज मिले हैं, इससे शक और भी गहरता जा रहा है। सीमा हैदर पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा है और पाक में क्या चर्चा चल रही है, यह जानने में भी लोगों की बड़ी दिलचस्पी है।

आपको बता देें कि सीमा हैदर सरहद पार कर भारत आई और अब सिरदर्द बन गई है।

यह सवाल सामने

सीमा हैदर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के सचिन से मार्च में करीब 7 दिन तक नेपाल में रुकी रही। इसके बाद हैदर मई माह में इंडिया की सीमा पहुंच गई।

सवाल तो यह भी है कि सीमा हैदर नेपाल के कपिलवस्तु और भारत के सिद्धार्थनगर बॉर्डर से इंडिया में प्रवेश कर गई। जिसे खुनवा बार्डर कहा जाता है, सीमा ने सुरक्षा बलों को चकमा कैसे दिया यह सवाल सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

सीमा लोअर मिडिल क्लास पाकिस्तानी अपने दम पर इतना सब कैसे कर गई।

आपको बता दें कि सीमा हैदर को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि हैदर भारत में रहेगी या उसे पाक डिपोर्ट कर किया जाएगा, इसी बात का तो फैसला जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर ही किया जाएगा।

पाकिस्तान से आई सीमा को लेकर अभी कई सस्पेंस बने हुए हैं, हालांकि अभी भी एजेंसियां जानकारी जुटाने में लगी हुई है,  उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ पता चल जाएगा।

 

 

 

SIRSA : डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 7 वीं पैरोल, 15 अगस्त को है जन्म दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *