मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना - Choptapress.com

मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना

RUPAWAS SCHOOL
Spread the love

मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा में सिरसा जिले का रूपावास स्कूल प्रदेश में अव्वल

choptapress.com

इस योजना के तहत परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को मिलती है छात्रवृत्ति

 

हरियाणा के सिरसा जिले में नाथूसरी चौपटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास के कक्षा छठी के 19 व कक्षा नौवीं के 36.  विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 की मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर . समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के लिपिक अमित बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा में 55 विद्यार्थियों के चयन के साथ रूपावास स्कूल सिरसा जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है और हरियाणा के शीर्ष स्कूलों में शुमार हो गया है।

 

यह छात्रवृत्ति योजना हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2022-23 में शुरू की गई, जिसका संचालन शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम द्वारा किया गया था।

इस योजना के तहत परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को सालाना 6000 रूपये से लेकर 12000 रुपये तक की छात्रवृत्ति विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुबीर शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्रताप सिंह ढुकिया व अन्य स्टाफ  सदस्यों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

स्कूल के लिए बड़े गौरव की बात है कि 55 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास करके विद्यालय, गांव, खण्ड व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व अध्यापकों के सफल प्रयास और नेतृत्व को दिया।

विद्यालय के लिपिक अमित बंसल को उनके विशेष योगदान के लिये स्कूल स्टाफ  द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रवक्ता विशाल बागड़ी, धर्मवीर भाटिया, संतलाल वर्मा, पंकज शर्मा, प्रवीन मंडल,

कृष्ण लाल, कृष्ण सैनी, पाली राम, योगेश कुमार, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, वासुदेव, भूप सिंह ज्याणी, योगिता चौधरी, पूजा देवी, शारदा देवी, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, केहर सिंह, अभे सिंह, सरोज देवी, दीपक, वीरपाल कौर, विकास बैनीवाल व अन्य स्टाफ  सदस्य भी मौजूद रहे।

 

http://हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने कर दिया एलान

 

19 students of class VI and 36 students of class IX of Government Senior Secondary School Rupawas, Nathusari Chowpata in Sirsa district of Haryana were honored by the entire school staff for passing the Chief Minister Saksham Scholarship Scheme selection examination for the session 2022-23.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी छोडऩे की क्यों दी धमकी

चंद्रयान 3 को लेकर बड़ी खबर

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने कर दिया एलान


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *