हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बी फार्मेसी विभाग द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए।
भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं का देश है और अपनी युवा शक्ति की बदौलत भविष्य में भारत की उपयोगिता, प्रभाव तथा महत्व विश्व में सबसे अधिक होगा। फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाए हैं।
प्रो. मलिक ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के नवआगंतुक विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि वे अत्यंत भाग्यशाली है जो स्कूल से सीधे विश्वविद्यालय में दाखिला ले रहे है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं में उत्साह, जोश और रिस्क लेने का जज्बा अन्य प्रदेशों के युवाओं की तुलना में अत्यधिक है और इसी वजह से यहाँ के युवा नये नये उधम स्थापित करके देश भर में कुशल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा बी फार्मेसी पाठयक्रम को इसी सत्र से विश्वविद्यालय में प्रारम्भ किया गया है। विभाग की जिम्मेदारी शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत को सौंपी गई है।
http://ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों रुपये कमा रहा है प्रगतिशील किसान गुरशरण सिंह
प्रो. मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय की कैरियर काउन्सलिंग सेल विद्यार्थियों की कैरियर के साथ-साथ लाइफ काउन्सलिंग का कौशल विकसित करने पर जोर देता है . विद्यार्थियों को अच्छा सुनकर, अच्छा देखकर तथा अच्छा बोलकर एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके।
बेहतर जीवन बनाने की काउन्सलिंग ग्रहण करने के उपरांत विद्यार्थी अगले 10-15 सालों की योजना तैयार करके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकते है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
विश्वविद्यालय में विद्यार्थी हित में हर सम्भव सुविधाओं जैसे हॉस्टल, छात्रवृति, वाईफाई, पुस्तकालय आदि प्रदान की जाएगी इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन वचनबद्ध है।
इससे पूर्व शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता व बी फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने विश्वविद्यालय की ओवरआल डेवेलोमेंट तथा एचीवमेंट के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
इस अवसर पर प्रो. शैलेंदर सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ हरिकिशन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक नीलम सिहाग, यश सोनी, परमजीत, मनीषा राठी व संदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आप भी पीते हैं कोल्ड डिंक्स हो जाये सावधान
विभाग को सिकोडऩे पर तुली प्रदेश सरकार: सांझा मोर्चा
जमाल गांव में पानी की टंकी पर चढ़े किसानों का संघर्ष रंग लाया
ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों रुपये कमा रहा है प्रगतिशील किसान गुरशरण सिंह