विभाग को सिकोडऩे पर तुली प्रदेश सरकार: सांझा मोर्चा - Choptapress.com

विभाग को सिकोडऩे पर तुली प्रदेश सरकार: सांझा मोर्चा

HARYANA ROADWAYS
Spread the love

कर्मचारीयों की मांगों को सुनने की बजाय विभाग को सिकोडऩे पर तुली प्रदेश सरकार: सांझा मोर्चा

हरियाणा प्रदेश में सांझा मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के पुतला दहन कार्यक्रम के तहत सिरसा में भी रोडवेज कर्मचारियों ने पुतला फूंक प्रदर्शन किया।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, रिछपाल सिंह संधू, सीता सिंह, अमरजीत सिंह, समुंदर सिंह घनघस की अध्यक्षता में डिपो गेट पर परिवहन प्रधान सचिव का पुतला फूूंका गया।

इससे पहले हरियाणा रोडवेज सभी कर्मचारी एकत्रित हुए। कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर, रिछपाल सिंह संधू, सीता सिंह ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ 23 जून को हुई बातचीत में सहमति अनुसार मानी गई मांगों को लागू नहीं करके सरकार ने विश्वास घात व वायदाखिलाफी की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, लिपिकों-परिचालकों-चालकों का वेतनमान बढ़ाने, अर्जित अवकाश पहले की तरह लागू करने, कौशल रोजगार निगम भंग कर खाली पदों पर पक्की भर्ती करने,

जोखिम भत्ता देने, डी गु्रप  हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को कोमन कैडर से बाहर निकाल प्रमोशन करने, स्टैंड इंचार्ज का पद सृजित करने, तकनीकी वेतनमान देने, सभी खाली पदों पर पदोन्नति करने आदि मांगों को लागू करने व निजीकरण के खिलाफ  रोष का इजहार किया गया है।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों को लागू करने की बजाए लगातार सार्वजनिक महकमों को बंद करने पर तुली हुई हैं।

 

कर्मचारियों की मांगों के प्रति बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है। चाहर ने कहा कि सरकार 265 रुट परमिट निजी हाथों में देकर हरियाणा रोडवेज को सिकोडऩे का काम कर रही है। जिसका रोडवेज कर्मचारी डटकर विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने की नीति बनवाने, पुरानी पेंशन बहाली, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति, लाखों खाली पदों पर नियम से पक्की भर्ती,

लिपिकों, परिचालकों व चालकों का वेतनमान बढ़ाने एवं सभी वर्गों की वेतन विसंगतियां ठीक करवाने, 265 रुट परमिट देने के निर्णय पर पूर्ण रोक लगा विभाग के निजीकरण को बंद कर 10 हजार सरकारी बसें शामिल की जाए।

हरियाणा रोडवेज को बचाने व कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करेंगे।

http://CHANDERYAAN -3 आज नींद टूटेगी दो महाबली की

इस दौरान बिजली बोर्ड से राज्य उप प्रधान अविनाश कंबोज, सब यूनिट प्रधान मीतचंद, सचिव सुभाष चंद्र, सब यूनिट प्रधान अजय पासी व सांझा मोर्चा सिरसा डिपो के पदाधिकारी लाधुराम, चमनलाल स्वामी, ब्लॉक प्रधान शेर सिंह खोड, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह डूडी,

सचिव सतपाल सिंह रानियां, चेयरमैन जोगिंदर सिंह, प्रेस सचिव विकास कुमार, कैशियर जय किशन, रणजीत सिंह, बनवारी लाल, शिवराज, भूपसिंह मंगालिया, संजय सिंह खारिया, रणधीर सिंह, बजरंग चाहरवाला, मैकेनिक चमन लाल, रामकिशन जोगीवाला, विजय कुमार, सचदेव, सुभाष चन्द्र मौजूद रहे।

 

Instead of listening to the demands of the employees, the state government is bent on shrinking the department: Sanjha Morcha On Friday,

on the call of Sanjha Morcha in Haryana state, as part of the effigy burning program of the Principal Secretary of the Transport Department, roadways employees in Sirsa

also demonstrated by burning the effigy. Under the chairmanship of Haryana Roadways Employees’ Joint Morcha,

Haryana Roadways Sirsa Depot leaders Prithvi Singh Chahar, Richpal Singh Sandhu, Sita Singh, Amarjeet Singh, Samunder Singh Ghanghas, the effigy of Transport Principal Secretary was burnt at the depot gate.

 

जमाल गांव में पानी की टंकी पर चढ़े किसानों का संघर्ष रंग लाया

 

ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों रुपये कमा रहा है प्रगतिशील किसान गुरशरण सिंह

 

CHANDERYAAN -3 आज नींद टूटेगी दो महाबली की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *