जेआरएफ शोधार्थियों की मांगों को लेकर इनसो ने उठाई आवाज - Choptapress.com

जेआरएफ शोधार्थियों की मांगों को लेकर इनसो ने उठाई आवाज

INSO
Spread the love

जेआरएफ शोधार्थियों की मांगों को लेकर इनसो ने उठाई आवाज, वीसी को सौंपा ज्ञापन

एचआरए की बढ़ी हुई दर लागू करने की मांग रखी

नई दर लागू ना होने से शोधार्थियों को हो रहा आर्थिक नुकसान

विद्यार्थियों के हितों में तत्पर छात्र संगठन इनसो ने सीडीएलयू में जेआरएफ शोधार्थियों के हक में आवाज उठाते हुए कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक को ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय के जेआरएफ शोधार्थियों को मिलने वाले एचआरए को लागू करने की मांग को लेकर इनसो चेयरमैन हरिंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में मांगों को कुलपति के समक्ष रखा। बेनीवाल के साथ कुलपति से मिलने पहुंचे शोधार्थियों ने कहा कि जेआरएफ शोधार्थियों को प्रति माह भारत सरकार के नियमानुसार एचआरए प्राप्त होता है।
बीते वर्ष भारत सरकार ने एचआरए की दर में 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत कर दी है। हरिंद्र बेनीवाल ने कुलपति के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि वृद्धि लागू ना होने से शोधार्थियों को प्रति माह आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कुलपति हमेशा ही छात्रों की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए तुरंत हल करते हैं व इस प्रकार की सकारात्मक सोच वाले कुलपति हरियाणा के विश्वविद्यालयों के विकास के लिए जरूरी हैं जो हमेशा छात्रों की समस्याओं व संस्थान के विकास को लेकर तत्पर रहते हैं। बेनीवाल ने कहा कि कुलपति ने आश्वासन दिया है कि उन्होंने संबंधित ब्रांच को दिशानिर्देश कर दिये हैं।
कुलपति ने मिलने पहुंचे शोधार्थी मनप्रीत सिंह और चिराग ने कहा कि जेआरएफ शोधार्थी विश्वविद्यालय में शोध के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देते हैं और उनकी मांग को लेकर कुलपति ने बड़ा सकारात्मक रवैया रहा और उन्हें भरोसा है.
कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द एचआरए की नई दरों को लागू करने का कार्य करेगा। इस मौके पर इनसो चेयरमैन के अलावा शोधार्थी मनप्रीत सिंह, चिराग छिल्लर, डिंपल सैनी, सोनिका बेनीवाल व दीपक अरोड़ा सहित सहित अन्य शोधार्थी भी मौजूद थे।

CM HARYANA

 

 

 

हरियाणा के सीएम आज करेंगे ग्रेजएट युवाओं से विशेष चर्चा, इस समय करेंगे चर्चा

युवाओं के पास भेजे गये हैं एसएमएस

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार शाम 5 बजे “सीएम की विशेष चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 1 लाख रूपये वार्षिक आय तक के परिवार के ग्रेजुएट युवाओं से ऑडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम संवाद करेंगे। इसके लिए युवाओं को मोबाइल के माध्यम से भी सूचना दी गई है।इसके लिए युवाओं के पास मोबाइल पर एसएमएस भेजे गये हैं।

मुख्यमंत्री देंगे अपना संदेश

 

हरियाण के मुख्यमंत्री 1 लाख रूपये वार्षिक आय तक के परिवार के ग्रेजुएट युवाओं से ऑडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम संवाद करेंगे। इसी के  साथ साथ मुख्यमंत्री अपना संदेश देंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए इस लिंक से जुड़ सकते हैं।

 

 

 

अनाज मंडियों में इस भाव से बिक रहा है धान

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र ने 4 स्वर्ण सहित जीते 6 मेडल

 

http://हेरा-फेरी 3 देखने के लिए उत्साहित हैं अथिया शेट्टी

हेरा-फेरी 3 देखने के लिए उत्साहित हैं अथिया शेट्टी

CAT परीक्षा में बढिय़ा स्कोर हासिल करने में ये करे

2 thoughts on “जेआरएफ शोधार्थियों की मांगों को लेकर इनसो ने उठाई आवाज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *