दयानंद स्कूल की मुस्कान ने 637 अंकों के साथ की नीट की परीक्षा पास - Choptapress.com

दयानंद स्कूल की मुस्कान ने 637 अंकों के साथ की नीट की परीक्षा पास

Spread the love

खंड चौपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने कल  घोषित हुए नीट के परीक्षा परिणाम में अद्वितीय प्रदर्शन किया।विद्यालय के 9 बच्चे नीट की परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 5 बच्चों ने यह परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में पास कर ली।

 

 

http://आशा वर्करों की हड़ताल में आया अचानक नया मोड़, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने बुलाई बैठक

 

कल देर शाम घोषित हुए परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा मुस्कान सुपुत्री श्री शमशेर सिंह ने 637 अंकों के साथ 5167 रैंक प्राप्त की।विद्यालय की छात्रा मनीषा सुपुत्री श्री प्रवीण कुमार ने 593 अंकों के साथ 13307 रैंक प्राप्त की।

 

आशी गर्ग सुपुत्री  श्री विकास गर्ग ने 536 अंक प्राप्त कर 28104 वीं रैंक प्राप्त की।विद्यालय के 2 छात्रों अंकित सुपुत्र रणवीर सिंह और संदीप सुपुत्र भूप सिंह ने क्रमशः 417 व 346 अंक प्राप्त कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की।विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई और भविष्य के लिए अनेकानेक शुभकामनाएं दी।

 

 

 

नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौपां

 

 

आशा वर्करों की हड़ताल में आया अचानक नया मोड़, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने बुलाई बैठक

 

 

मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव देवेंद्र बबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *