गुलाबी सूंडी के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे व स्पेशल गिरदावरी की मांग - Choptapress.com

गुलाबी सूंडी के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे व स्पेशल गिरदावरी की मांग

CROP
Spread the love

हरियाणा के सिरसा में स्थित लघु सचिवालय के सामने गुलाबी सूंडी के कारण नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे, स्पेशल गिरदावरी व गांव ओढां ब्लॉक का वर्ष

नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौपां

 

http://ज्यादा मसालेदार और ऑयली फूड का सेवन करवाले वाले हो जाये सावधान

 

 

2022 का बाकी बीमा क्लेम देने की मांग का लेकर किसानों ने धरना दिया। इसके बाद किसानों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

किसान नेता Atmaram Jhorad ने बताया कि नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी से बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए नुकसान की भरपाई के लिए उनकी प्रशासन से मांग है कि खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए।

 

इसके अलावा गांव ओढां ब्लॉक का बाकी बचा हुआ वर्ष 2022 का बीमा क्लेम भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नरमे के बीज में भी सुधार करवाया जाए, ताकि किसानों को आगे गुलाबी सुंडी का सामना ना करना पड़े।

 

 

Haryana Kisan Manch प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी

 

Haryana Kisan Manch प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि किसानों को अच्छी खाद व स्प्रे का वितरण सुनिश्चित किया जाए और अपनी फसल के लिए समय पर डीएपी खाद व यूरिया जो कि समय पर नहीं मिल पाती है, वह भी पूरी मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए।

 

उन्होंने कहा कि बाजार में जो नकली स्प्रे व नकली बीज कंपनियां पकड़ी जाती हैं, उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि किसी किसान का नुकसान ना हो। इसके अलावा सरसों और गेहूं के खराबे की जो 66 गांवों की लिस्ट थी।

 

जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया था, उनका गेहूं का प्रति एकड़ मुआवजा 9 हजार रूपये और 12 हजार रुपये दिया जाए और जिन किसानों का बीमा करवाया गया था, उनको अब तक बीमा नहीं मिला है, इसलिए अब उन किसानों को बीमा का क्लेम दिया जाए।

 

इस अवसर पर लाल सिंह मलड़ी, रूप सिंह नागोकी, मग्गर सिंह कुरंगावाली, सतनाम सिंह पंजुआना, रतनलाल, अजय नेहरा, RC झोरड़, पालीराम झोरड़, अनिल केहरवाला, कर्ण केहरवाला, नरेश नथोर, सुरजीत, धर्मपाल, विनोद नुहियांवाली, बलराम नुहियांवाली, रामजी मौजूद रहे।

 

आशा वर्करों की हड़ताल में आया अचानक नया मोड़, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने बुलाई बैठक

 

 

मीनू बैनीवाल को लडऩा चाहिए चुनाव देवेंद्र बबली

 

ज्यादा मसालेदार और ऑयली फूड का सेवन करवाले वाले हो जाये सावधान

 

 

कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा नहीं रहेगी विकास कार्य की कमी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *