मेरी माटी मेरा देश - Choptapress.com

मेरी माटी मेरा देश

REETA JAGATPAL KASNIA
Spread the love

मेरी माटी मेरा देश, देश के वीर शहीदों के सपनों को साकार करें : रीटा जगतपाल ​​​​​​​

गांव नाथूसरी कलां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित

 

 

हरियाणा के सिरसा में गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कला में टीम निफा, मातृभूमि एचडीएफसी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सरपंच रीटा जगतपाल कासनियां ने शिरकत की।

 

 

MERI MATI MERA DESH
MERI MATI MERA DESH

 

सरपंच रीटा जगतपाल कासनियां ने कहा कि आज शहीदों की बदौलत ही आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम देश भक्तों के कारण ही  विकसित भारत का सपना पूरा कर रहे हैं देश की उन्नति इसी में है की पूरा राष्ट्र एक होकर उन वीर शहीदों के सपनों को साकार करें जो उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए देखे थे।

 

मेरी माटी मेरा देश

 

स्कूल के प्राधानाचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि हमें आज आजादी के 75 वर्ष के बाद का भारत आज विश्व में अपनी पहचान बना चुका है हम हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर हैं, उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से विरासत को संजो कर रखना तथा प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की भावना पैदा करना है समाजसेवी कविता कासनिया ने कार्यक्रम की सरहाना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में जागृति पैदा होती है।

 

इस कार्यक्रम के दौरान निफा महासचिव हरियाणा दलबीर सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के साथ एसएमसी कमेटी के सदस्य ग्राम पंचायत नाथूसरी कला के सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया निफा सिरसा कोऑर्डिनेटर आकाश ढिढारिया  ने अपने संदेश में विद्यालय प्रशासन मातृभूमि और एचडीएफसी बैंक का सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।

 

 

 

इस कार्यक्रम के दौरान नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित अनिल ढिढारिया ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय एवं पंचायत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रवक्ता राजेश लखलान, सरिता चौधरी, गीता रानी, अंकिता, सुलक्षणा, दीपिका रितु, संदीप झोरड़, सतवीर सिंह, छिद्रपाल, सोहन सिंह, अजय पाल लीलाधर बेनीवाल, रामनिवास शास्त्री, खिराज कस्वां, कालूराम भडिया, बृजलाल, संदीप सिंह मौजूद रहे।

http://बेहद खास है बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता

अंबाला में हुआ नकली दवाओं का भंडाफोड

महाराजा अग्रसेन काल की सभ्यता से दुनिया होगी रूबरू

खेती में सफलता के मूल मंत्र जो आपको दिलाएंगे बड़ा फायदा

बेहद खास है बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *