NCM SIRSA : पूर्व छात्रा ने CSIR के द्वारा ली गई राष्ट्रीय स्तर की Net परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर JRF+Net में प्राप्त की 22वीं रैंक - Choptapress.com

NCM SIRSA : पूर्व छात्रा ने CSIR के द्वारा ली गई राष्ट्रीय स्तर की Net परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर JRF+Net में प्राप्त की 22वीं रैंक

NCM
Spread the love

एनसीएम स्कूल की पूर्व छात्रा ने CSIR के द्वारा ली गई राष्ट्रीय स्तर की Net परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर JRF+Net में 22वीं रैंक प्राप्त की ।

NCM Sr. Sec. स्कूल में पहली से लेकर के 12वीं तक पढ़ी छात्रा पूजा पुत्री श्री संत लाल देहड़ू, गांव कागदाना ने मार्च 2018 में NCM स्कूल से विज्ञान संकाय से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद पूजा ने सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया।

यहां से बीएससी करने के बाद पूजा ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की SKD विश्वविद्यालय की M.Sc जूलॉजी में दाखिला लिया। हाल ही में पूजा ने M.Sc. जूलॉजी की द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी और जून 2023 में जैसे ही CSIR ने Net परीक्षा का आयोजन किया । पूजा ने  हाल ही जून 2023 में परीक्षा दी।

और 31  जुलाई 2023 को पूजा का CSIR ने रिजल्ट घोषित किया। इसमें पूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर JRF+Net  में राष्ट्रीय स्तर पर 22 वीं रैंक हासिल की। जैसे ही रिजल्ट का पता चला पूजा के पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और खुश होकर के पूजा और उनके पिता श्री संत लाल जी ने आज सुबह स्कूल प्रांगण में प्रवेश किया।

स्कूल प्रबंधक समिति ने पूजा को माला और पगड़ी पहना कर के सम्मानित किया ।तथा स्कूल प्रबंधक समिति ने पूजा का मुंह मीठा करवाया ।जब स्कूल प्राचार्य श्री संजीव जी पूनिया ने पूजा से आगे जीवन में क्या करने के बारे में पूछा तब पूजा ने जवाब दिया कि उसे अनुसंधान क्षेत्र में आगे बढ़ना है और पूजा ने विशेष तौर से इस कामयाबी का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया  ।

स्कूल प्रबंधक समिति भी इस उपलब्धि पर बहुत ज्यादा खुश हुए और पूजा को जीवन में आगे इसी तरीके से बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

 

 

 

HARYANA : सिरसा सीडीएलयू पूर्ण रूप से डिजिटल हुआ, विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलेगा ये फायदा

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *