शाह सतनाम सिंह गल्र्ज स्कूल की प्राचार्या को मिला इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड - Choptapress.com

शाह सतनाम सिंह गल्र्ज स्कूल की प्राचार्या को मिला इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड

SHAH SATNAAM SINGH GIRLS SCHOOL
Spread the love

सिरसा के शाह सतनाम सिंह गल्र्ज स्कूल की प्राचार्या डा. शीला पूनियां को मिला इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2023-24

रिकॉर्ड पिछले दस वर्षों से लगातार मिल रहा स्कूल को अवार्ड

हरियाणा के सिरसा में शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने अपनी मेहनत व अनुभव से एक और मुकाम हासिल किया है। एजूकेशन वल्र्ड मैगजीन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2023-24 से नवाजा गया.

जोकि जिले, प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। बड़ी बात ये है कि शाह सतनाम स्कूल गल्र्स स्कूल को देश में 10वां और हरियाणा में द्वितीय स्थान मिला है, जोकि स्कूल के लिए गौरवशाली क्षण हैं।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के सीबीएससी स्कूलों के प्राचार्यों आए हुए थे। पिछले 10 वर्षों से लगातार शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल अवार्ड लेता आ रहा है, यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

 

शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां ने बताया कि यह पुरस्कार क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर खेल गतिविधियों, विद्यार्थियों की योग्यता, संकाय, सामुदायिक सेवा, बुनियादी ढांचे सहित अन्य सुविधाओं के आधार पर दिया जाता है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पिछले दस सालों से स्कूल को लगातार अवार्ड मिल रहे हैं, जोकि गल्र्स स्कूल व विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है।

प्राचार्या डा. शीला पूनिया ने कहा कि इस प्रकार के अवार्ड न केवल विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हैं, बल्कि अभिभावकों के विश्वास में भी वृद्धि करते हैं।

 

शाह सतनाम सिंह गल्र्ज स्कूल

 

स्कूल में मिल रही आधुनिक शिक्षा संसाधनों के कारण ही लगातार विद्यार्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। प्राचार्या डा. पूनियां ने इस उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत सिंह इंसां को दिया है, जिनकी पावन प्रेरणा से शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल लगातार बुलंदियों को छू रहा है।

ये मिल चुके है अवार्ड.

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड, बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह द्वारा महिला शिक्षा अवार्ड, यूपी के यूथ मिनिस्टर चेतन चौहान द्वारा सम्मानित, कोविड में प्रशासन द्वारा सम्मानित, महिला रत्न अवार्ड, उपायुक्त सिरसा प्रदीप कुमार द्वारा तेजस्वनी अवार्ड, बाल दिवस पर हरियाणा राज्यपाल बंडारू दतात्रेय द्वारा सम्मानित, ग्लोबल एंबेस्डर ऑफ  पीस, टॉप स्कूल प्रिंसीपल अवार्ड, मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसीपल अवार्ड, टॉप टेन प्रिंसीपल ऑफ  द अवार्ड, साइनिंग स्टाफ  ऑफ  एशिया के अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

 

http://इसबगोल से मिला मोटापे से छुटकारा

 

इस सब्जी में छिपा है आपके स्वास्थ्य का राज

 

 

दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर हरियाणा रोडवेज एसी बसें शुरू

 

बेरोजगारी भत्ता योजना 2023: सरकार देगी 1800 रुपये प्रति महीने

 

 

इसबगोल से मिला मोटापे से छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *