दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर हरियाणा रोडवेज एसी बसें शुरू - Choptapress.com

दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर हरियाणा रोडवेज एसी बसें शुरू

HARYANA ROADWAYS
Spread the love

हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर हरियाणा रोडवेज एसी बसें शुरू, ये रहेगा टाइम टेबल

जानिए क्या रहेगा बस का रूट

हरियाणा रोडवेज द्वारा पिछले दिनों से एससी बसें चलाई जा रही है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। अब इसी कड़ी में हरियाणा के हिसार से दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर तीन-तीन एसी बसें चलेगी।

 

इस बस को रविवार दोपहर 12 बजे के आस-पास चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। इसके बाद यह बस शाम 5.20 बजे हिसार के लिए चंडीगढ़ से रवाना होगी। इसी के साथ साथ गुरुग्राम रूट पर भी एसी बसें चलेंगी। रोडवेज प्रशासन के मुताबिक अभी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट के लिए एसी बसों के समय पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाए हैं।

वहीं आपको बता दें कि दिल्ली के लिए दोपहर 12.30 बजे चलेगी और शाम 6 बजे दिल्ली से हिसार वापसी करेगी। रविवार दोपहर 11.20 बजे डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने एसी बस का उद्घाटन किया। इस दौरान नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल, एसएस सुरेंद्र सिंह, डीआइ मौजूद रहे।

सोमवार से रोडवेज प्रशासन दिल्ली-चंडीगढ़ रूटों पर इन एसी बसों को नियमित चलाएगा। इसी के साथ गुरुग्राम रूट पर भी एसी बसें चलेंगी। रोडवेज प्रशासन के मुताबिक अभी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट के लिए एसी बसों के समय पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाए हैं।

हरियाणा रोडवेज : ये होगा किराया

आपको बता दें कि इन एसी बसों के समय को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को लंबे रूटों पर एसी बस की सुविधा मिलेगी। दिल्ली रूट पर एसी बस में 280 रुपये किराया लगेगा, जबकि सामान्य बसों में 195 रुपये किराया लगता है। चंडीगढ़ रूट पर एसी बस में 425 रुपये किराया लगेगा। सामान्य बस में 310 रुपये किराया है।

हरियाणा रोडवेज : तीन और आएंगी एसी बसें

हिसार डिपो में अब तक कुल 7 एसी बसें आ चुकी हैं और तीन और एसी बस आना बाकी है। यह बसें भी सप्ताहभर में जल्द आ जाएगी। अक्टूबर के शुरूआत में यह एसी बसें आना शुरू हो गई थी। 6 एसी बसों के बीमा व पासिंग आदि दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं।

 

http://इसबगोल से मिला मोटापे से छुटकारा

 

बेरोजगारी भत्ता योजना 2023: सरकार देगी 1800 रुपये प्रति महीने

 

इसबगोल से मिला मोटापे से छुटकारा

 

महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभायात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *