लॉटरी कूपन बेचने पर मामला दर्ज - Choptapress.com

लॉटरी कूपन बेचने पर मामला दर्ज

LOTERY c
Spread the love

सिरसा में 500-500 रुपये में लॉटरी कूपन बेचने पर मामला दर्ज, चौपटा पुलिस ने शुरू की जांच

बरासरी गांव के युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू

हरियाणा के सिरसा जिले में पडऩे वाले नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गांव बरासरी निवासी जय सिंह के खिलाफ भादंसं की धारा 294ए व लॉटरी रेगूलेशन एक्ट 1998 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चौपटा थाना में दर्ज एफआईआर में इएसआई राजकुमार की ओर बताया गया कि गांव बरासरी व आसपास के गांवोंं में जय सिंह द्वारा लॉटरी के कूपन बेचे जा रहे हंै। इन लॉटरी कूपन के रेट 500 रुपये तय किया गया है.

इसका जो मुख्य ड्रा 14 जनवरी 2024 को निकालना तय किया गया। इसी क ेसाथ साथ प्रति सप्ताह ड्रा निकाले जा रहे है। अनेक व्यक्तियों को लॉटरी कूपन बेचे गये हैं।

 

लॉटरी कूपन बेचने की एवज मेंं न तो किसी प्रकार का लाइसेंंस हासिल किया गया है और न ही इसके लिए कोई अनुमति ली गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जय सिंह बैनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से लॉटरी पर कई साल पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। किसी भी अन्य प्रदेश की लॉटरी की टिकट बेचना भी प्रतिबंधित है।

 

http://हरियाणा में भी धर्माधीश महंत प्रवीण राजनीति में आजमाएंगे हाथ

 

इसके बाद भी लॉटरी कूपन के नाम पर कभी ट्रैक्टरक्टर, कभी बुलेट, बाइक या कभी थार जीप ईनाम मेंं देने का वादा किया जाता है। नियमोंं को ताक पर धरकर लॉटरी से राशि जुटाई जाती है।

 

हरियाणा में भी धर्माधीश महंत प्रवीण राजनीति में आजमाएंगे हाथ

 

 

बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान को जान का खतरा

 

 

 

विश्व कप 2023 में भारत की जीत के साथ अच्छी शुरूआत

 

 

बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान को जान का खतरा

 

 

जानिए लौंग के क्या क्या हैं फायदें

 

 

चलेगी खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन

 

 

चलेगी खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन

 

 

खेती में सफलता के मूल मंत्र जो आपको दिलाएंगे बड़ा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *