सिरसा में किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर पानी की टंकी पर चढ़े गये चार किसान
90 दिन से तहसील कार्यालय में बैठ थे धरना
सिरसा जिले के गांव नारायण खेड़ा में किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर चार किसान बुधवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़े गये। किसान अलग अलग गांवों से है। बता दें कि चौपटा तहसील कार्यालय में किसानों ने 90 दिन से मांगों को लेकर धरना दिया हुआ था। पानी की टंकी पर चढ़े किसानों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
ये किसान चढ़े पानी की टंकी पर
गांव नारायण खेड़ा में बने जलघर की टंकी पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार किसान पानी की टंकी पर चढ़ गये। इनमें गांव नारायण खेड़ा निवासी किसान भरत सिंह झाझड़ा, शक्करमंदोरी निवासी दिवान सहारण व नरेंद्र सिंह, गांव नाथूसरी कलां निवासी जयप्रकाश शामिल है।
किसान दे रहे हैं धरना दिल्ली
तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में बीमा क्लेम व मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 90 दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। किसानों के अनुसार किसानों की मांग है कि खरीफ 2022 फसल का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें,.हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए।