GHAGHER RIVER से सिरसा व फतेहाबाद में अभी भी बड़ा खतरा, पंजाब क्षेत्र से भी डाला जा रहा है पानी
कड़ी नजर
घग्घर नदी पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। रात्रि के समय में भी बांध मजबूत किए जा रहे हैं। इसी के साथ ठकरी पहरा दिया जा रहा है।
इसके लिए नदी के आसपास रोशनी का भी प्रबंध किया गया है। जिससे किसी प्रकार की कहीं पर कोई दिक्कतें न आए।
घग्घर नदी अभी भी उफान पर है, इससे हरियाणा के सिरसा व फतेहाबाद में अभी खतरा बना हुआ है। ओटू हेड पर लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है। यहां पर 35775 क्यूसेक तक पहुंच गया है।
हांलाकि राहत भरी खबर ये हैं कि पीछे से घग्घर नदी में जलस्तर घट रहा है।
ओटू हेड पर जलस्तर 35775 क्यूसेक, चांदपुर में 20700 क्यूसेक, गुल्हा चीका 22046 क्यूसेक, खनौरी तेरह हजार 625 क्यूसेक पानी का स्तर है। घग्घर नदी में पंजाब क्षेत्र से पानी डाला जा रहा है।
हालांकि आने वाले 24 घंटे में पानी का स्तर काफी कम होने की उम्मीद है।
SEEMA HAIDER : सीमा हैदर सरहद पार कर भारत आई और अब बनी सिरदर्द