हरियाणा के गांवों में स्वयं सहायता समूह वसूलेंगे पानी का बिल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक
हरियाणा के अंदर पानी के बिल लेने की जिम्मेवारी तय कर दी गई है। अब गांवों में पानी के बिलों लेने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों की होगी। यह फैसला
अब सरकार ने ले लिया है। फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया है। इससे अब आने वाले समय में पानी के बिल की वसूली समूहों के सदस्यों द्वारा की जाएगी।
इस बैठक में लिए गये फैसले के तहत जल आपूर्ति योजना के लिए PLANNING , कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव नीति के लिए शक्तियां ग्राम पंचायतों के पास होंगी।
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तर पर महिला समूह की एक या दो सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
आपको यह भी बता दें ये महिलाएं ग्राम स्तर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में काम करेगी। इससे पानी के बिल भी समय पर वसूल किए जा सकेंगे।
हालांकि इससे पहले स्वयं सहायता समूहों की जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। इसके लिए आगे पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिससे लोगों को फायदा मिल सके।