HARYANA : कांग्रेस की चौपटा रैली होगी ऐतिहासिक, भरत सिंह बैनीवाल - Choptapress.com

HARYANA : कांग्रेस की चौपटा रैली होगी ऐतिहासिक, भरत सिंह बैनीवाल

Spread the love

कांग्रेस की चौपटा में 16 जुलाई को रैली में सबसे ज्यादा भीड़ होगी भरत सिंह बैनीवाल, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा रैली को करेंगे संबोधित

पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि हरियाणा में लोग भाजपा सरकार से मुक्तिचाहते हैं। आज देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था व नशे के व्यापार से जनता बेहद दुखी है।

नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और प्रदेश में लगातार नशे का व्यापार फल फूल रहा है। पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद के चोपटा क्षेत्र में 16 जुलाई को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ होगी और अब तक की हुई सभी रैलियों का यह रिकॉर्ड तोड़ देगी।

उनके साथ विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा व सुभाष जोधपुरिया भी मौजूद थे।

ऐतिहासिक होगी रैली

भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि 16 जुलाई को चोपटा की अनाज मंडी में एक भव्य रैली होगी। भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी और इस रैली में सबसे ज्यादा भीड़ होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को दुखी किया है इस लिहाज से अब लोग कांग्रेस के शासन को याद करने लगे हैं तो ऐसे लिए रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी और इस रैली में आने के लिए लगातार लोगों के फोन भी आ रहे हैं।

किया जा रहा है जनसंपर्क

पूर्व विधायक ने कहा कि वे निरंतर जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं और लोगों के बीच जाकर खास बातचीत भी कर रहे हैं रैली का न्योता भी दे रहे हैं। बेनीवाल ने दावा किया कि अगर चौपटा क्षेत्र में कोई भी रैली में रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह सिर्फ भरत सिंह बैनीवाल ही तोड़ सकते हैं।

उन्होंने भाजपा जेजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि गलत कामों का परिणाम गलत ही होता है। जेजेपी विधायक पर बीते दिनों पड़े थप्पड़ पर बैनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर लोगों को काम नहीं करेंगे तो यही हाल होगा और यह कुछ भी नहीं आने वाले समय में इससे भी बुरा हाल होगा।

कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि जनता केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इसके मद्देनजर भारी संख्या में दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे है।

इस अवसर पर अमर सिंह बैनीवाल, युवा नेता सुमित बैनीवाल, संजय यादव, आकाश बैनीवाल, इंद्र सिंह, संदीप तरड़ व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

अग्निवीर : वायु सेना के लिए आवेदन 27 जुलाई से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *